Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram School Closed after heavy rains work from home for employees Read full advisory

Gurugram School Closed: भारी बारिश के चलते गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद, कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम; पढ़ें पूरी एडवाइजरी

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा, 'गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्ले स्कूल आदि सहित) को कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है।'

Devesh Mishra एजेंसी, गुरुग्रामSun, 9 July 2023 07:48 PM
share Share

Gurugram School Closed, Heavy Rain in Delhi NCR: देश के ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बरसात ने पिछले चालीस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। भारी बारिश और IMD की भविष्यवाणी को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दो एडवाइजरी जारी की है। एक में जिले के कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को 'वर्क फ्रॉम होम' मोड पर काम करने को कहा गया है। दूसरे में स्कूली बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। आइए पूरे एडवाइजरी में क्या है ये समझते हैं...

कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम मोड
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, 'जिले के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और प्राइवेट संस्थानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए गाइड करें। ऐसा इसलिए ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।' एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि कल जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

स्कूली बच्चों की छुट्टी
बरसात की आफत में बच्चों को राहत दी गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा, 'गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्ले स्कूल आदि) को कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है।' ऐसे में सोमवार को भारी बारिश के चलते गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार को लेकर बारिश की भविष्यवाणी की है। बरसात के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में दिल्ली-मानेसर राजमार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने अब सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। साथ ही कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें