गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक- VIDEO
गुरुग्राम के केएमपी एक्सप्रेस पर भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रक और कार के बीच टक्कर में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। देखें हादसे का वीडियो...
गुरुग्राम के फरुखनगर केएमपी एक्सप्रेस पर सोमवार को भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एसीपी ट्रैफिक सुखबीर सिंह ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसमें सभी की हालत नाजुक बताई जाती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर सोमवार दोपहर फर्रूखनगर के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। कैंटर से टक्कर लगते ही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और कार कई बार पलटती चली गई। कार में सवार तीन महिलाएं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर उनकी हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक परिजनों की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में कैंटर चालक के खिलाफ विभिनन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से राजस्थान के सीकर निवासी परिवार में एक सदस्य की मौत हो गई थी।
मौत के बाद दो गाड़ियों में सवार होकर परिवार के लोग गढ़ गंगा में अस्थियां विसर्जित करने गए थे। दो कारों में सवार परिवार के लोग अस्थियां प्रवाहित करने के बाद सोमवार को वापस आ रहे थे।वहीं अर्टिगा कार केएमपी पर फर्रुखनगर के पास पहुंची,तभी मारुति अर्टिगा कार फर्रूखनगर निकासी से गुरुग्राम की तरफ आ रही थी। इस बीच मारुति अर्टिगा के चालक ने सामने चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तो कार उससे टकरा गई।
इसके बाद कार पलटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इनमें 52 वर्षीय ब्रजेश कौशिक व उसकी पत्नी 48 वर्षीया सुनीता, मां कमला देवी व राकेश की पत्नी 46 वर्षीया किरण कौशिक की मौत हो गई। जबकि राकेश के पुत्र हिमांशु और आकांशु घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।