Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram: Ghamdoj toll will be toll free for four days for people of 20 villages

गुरुग्राम : टोल टैक्स पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 20 गांवों के लोगों के लिए चार दिन तक फ्री रहेगा घामडोज टोल

घामडोज टोल विवाद को लेकर टोल संघर्ष समिति ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने इस विवाद सुलझाने के लिए चार दिन का ग्रामीणों से समय मांगा है।

Praveen Sharma गुरुग्राम | हिन्दुस्तान, Mon, 30 May 2022 11:36 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के सोहना में घामडोज टोल विवाद को लेकर टोल संघर्ष समिति ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। रविवार को टोल प्लाजा के पास ग्रामीणों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के लोगों का टोल माफ कराने के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला लिया।

सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग भी महापंचायत पर पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर विवाद सुलझाने के लिए चार दिन का ग्रामीणों से समय मांगा। एसडीएम ने कहा कि चार दिन तक 20 किमी दायरे में आने वाले करीब 20 गांवों के स्थायी निवासियों का टोल फ्री रहेगा।

महापंचायत सुबह सवा 11 बजे टोल संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत महाराज सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई। महापंचायत का आयोजन घामडोज टोल प्लाजा के पास ही खाली जमीन पर टेंट लगाकर किया गया। इसमें फरीदाबाद, पलवल, बादशाहपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटा बिस्सर समेत आसपास के लगते 20 से 25 गांवों से करीब 500 ग्रामीण पहुंचे। सोहना शहर से सैकड़ों की संख्या में दुकानदार, व्यापारी और नागरिकों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। महापंचायत करीब ढाई घंटे चली। फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी से भी लोग महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे।

दोनों पक्षों के बीच होगी सद्भावना बैठक

सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने उपायुक्त से बात करने के बाद महापंचायत में विवाद का समाधान करने के लिए दोनों पक्ष की तरफ से सदभावना बैठक जल्द ही बुलाने का आश्वासन देते हुए गुरुवार तक का समय मांगा। उन्होंने जल्द ही विवाद को हल निकालने का भरोसा भी दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने चार दिन तक टोल नहीं देने की बात भी रखी। अब गुरुवार तक टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में आने वाले गांवों के स्थायी निवासियों का टोल फ्री रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें