गुरुग्राम में पहली बारिश से लगा 10 किमी. लंबा जाम, सड़कों पर भरा पानी
मिलेनियम सिटी में गुरुग्राम गुरुवार को प्री मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। शहर में दोपहर के वक्त दो घंटे तक हुई बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मुख्य सड़कों पर पानी भरने से महाजाम के हालात पैदा...
मिलेनियम सिटी में गुरुग्राम गुरुवार को प्री मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। शहर में दोपहर के वक्त दो घंटे तक हुई बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मुख्य सड़कों पर पानी भरने से महाजाम के हालात पैदा हो गए। हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग पांच घंटे तक जाम में जूझते रहे। 15 मिनट की दूरी दो घंटे में तय की गई।
गुरुग्राम के मौसम ने गुरुवार दोपहर बाद करवट ली। घने बादलों के बीच दोपहर दो बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। बारिश 3.55 मिनट तक होती रही। दो घंटे में रिकार्ड 82 एमएम बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम शहर में हुई। इसके अलावा मानेसर में 40 एमएम, सोहना में 25 एमएम और फर्रुखनगर में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
दो फुट पानी जमा हो गया : दो घंटे में हुई भारी बारिश के पानी का निकास नहीं हो सका। राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजीव चौक से खेड़की दौला टोल तक दो-दो फुट पानी जमा हो गया। इससे राजीव चौक से सेक्टर 75 तक दस किमी लंबा जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए पानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दोनों तरफ लगी ग्रिल तक पानी भर गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। राजीव चौक से खेड़की दौला तक का 10 मिनट का सफर लोगों ने 80 मिनट में तय किया।