Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram 14-year-old girl killed by throat slit on suspicion of mobile phone theft dead body found in neighbour house

मोबाइल चोरी के शक में 14 वर्षीय लड़की का गला काटा, पड़ोसी के घर में मिली लाश; गुरुग्राम में सनसनीखेज मर्डर

गुरुग्राम में चोरी के शक में पड़ोसी द्वारा 14 वर्षीय एक किशोरी की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस जघन्य वारदात के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Tue, 6 Feb 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम में चोरी के शक में पड़ोसी द्वारा 14 वर्षीय एक किशोरी की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात से पहले किशोरी की मां ने उसे बाथरूम में रखे बर्तन धोने का साबुन लेने के लिए भेजा था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो मां उसे तलाश करने लगी। इस बारे में महिला ने पति को सूचना दी और जब पति काम छोड़कर घर आया और बेटी को ढूंढने लगा तो पड़ोसी के कमरे में बेटी का लहूलुहान शव कंबल से ढका मिला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-40 थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से नेपाल निवासी ज्ञानी थापा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साल 2019 से गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना इलाके में रहता है।

उसके पड़ोस में नेपाल का ही रहने वाला राम बहादुर उर्फ रामू भी किराये पर रहता है, जो उनकी बेटी को अपनी भांजी मानता था। वह उसे कभी रुपये देता था तो कभी खाने के लिए सामान लेकर आता था। आरोप है कि करीब छह महीने पहले रामू ने उनकी बेटी पर मोबाइल और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर उनके बीच काफी कहासुनी हुई थी। रामू ने उन्हें धमकी दी थी। इसके बाद वह अपने परिवार को लेकर दूसरे स्थान पर किराये का मकान लेकर रहने लगे, लेकिन बाद में रामू भी उसी मकान में आ गया। रविवार को जब उनकी बेटी साबुन लेने के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी तो उसकी पत्नी ने उसे इस बारे में बताया। जब वह रात को घर लौटे तो उसने कमरे के बाहर खड़े रामू से बेटी के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि वह मोमोज लेने गई है, लेकिन उसे रामू की बात पर शक हुआ और रामू के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो रामू ने दरवाजा नहीं खोलने दिया।

आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही

परिजनों के मुताबिक, जब वह पड़ोसी युवक कमरे में गए तो देखा कि कंबल से कुछ ढंका हुआ है। जब कंबल हटाया तो वहां उनकी बेटी का लहूलुहान शव पड़ा था। इसके बाद रामू मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ज्ञानी थापा की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें