Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Congress MLA Anant Patel attacked in Navsari FIR registered against 50 people including BJP leader

गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, BJP नेता सहित 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज

राहुल गांधी ने पटेल पर हमले की निंदा की है, जो गुजरात में केंद्र की पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं, और दावा किया कि यह हमला भाजपा सरकार के गुस्से का परिणाम था। 

Praveen Sharma नवसारी। पीटीआई , Sun, 9 Oct 2022 05:19 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर नवसारी जिले में हमला कर घायल कर दिया गया। पटेल ने भाजपा के एक स्थानीय नेता और उनके समर्थकों द्वारा कथित हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में कांग्रेस विधायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रविवार को इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है और रविवार सुबह खेरगाम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पटेल ने इस संबंध में स्थानीय भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष बाबू अहीर एवं उनके समर्थकों पर गरबा कार्यक्रम में पटेल के समर्थन में गाए गए एक गीत एक से परेशान होकर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पटेल पर हमले की निंदा की है, जो गुजरात में केंद्र की पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं, और दावा किया कि यह हमला भाजपा सरकार के गुस्से का परिणाम था। 

हालांकि, भाजपा ने हमले के बारे में सवाल उठाते हुए इसे सहानुभूति बटोरने के लिए किया गया स्टंट बताया। भाजपा ने कहा कि इसकी जांच करने की जरूरत है। गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में होने हैं।

एफआईआर के अनुसार, नवसारी के वंसदा से विधायक अनंत पटेल जब शनिवार शाम एक बैठक के लिए जा रहे थे तब खेरगाम में करीब 50 लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया थी।

एफआईआर में भाजपा नेता अहीर के अलावा पांच अन्य आरोपियों और 40-45 लोगों के एक समूह का नाम है, जो कथित रूप से हमले के पीछे थे।

पटेल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि आरोपी भाजपा नेता एक गरबा कार्यक्रम में उनके समर्थन में गाए गए गीत से नाराज थे। विधायक ने दावा किया कि ट्रैफिक के कारण जब उनका वाहन रुका तो आरोपी व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उन्हें बाहर आने के लिए कहा। जब उन्होंने मना कर दिया तो उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कार का शीशा तोड़ दिया।

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी व्यक्तियों ने उन्हें कई बार घूंसे मारे और गालियां भी दीं। पटेल की दाहिनी आंख में चोट आई है।

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा और पार्टी विधायक चंद्रिका बारिया ने रविवार को नवसारी के वानस्दा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती पटेल से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर की निंदा

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे विधायक अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा।''

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने संवाददाताओं से कहा कि क्या यह सहानुभूति हासिल करने का एक स्टंट है, यह जांच का विषय है और इसकी भी जांच की जाएगी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) विभिन्न की धाराओं 143, 147 और 148, 324, 504 और 506 (2) और प्रावधानों सहित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें