ग्रेटर नोएडा से जेवर तक जाने को मिलेगा नया रास्ता, 60 मीटर सड़क की अड़चन होंगी दूर
ग्रेटर नोएडा से जेवर तक 60 मीटर चौड़ी रोड का अटका हुआ काम अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोग बिना रुकावट के जेवर तक सफर कर सकेंगे। यह रोड अभी दो जगह बाधित है।
ग्रेटर नोएडा से जेवर तक 60 मीटर चौड़ी रोड का अटका हुआ काम अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोग बिना रुकावट के जेवर तक सफर कर सकेंगे। यह रोड अभी दो जगह बाधित है। इसके लिए किसानों से वार्ता हो गई है।
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ग्रेटर नोएडा से जेवर तक 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड है। इस रोड का काम अभी दो जगह बाधित है। दनकौर और दयानतपुर के पास सड़क का काम रुका हुआ है। किसान जमीन पर कब्जा नहीं दे रहे हैं। इसके चलते मामला अटका है। इसके केस अदालत में लंबित हैं। यमुना प्राधिकरण ने किसानों से इस संबंध में वार्ता की। इसके बाद किसान सड़क बनाने के लिए राजी हो गए हैं। वह जमीन पर कब्जा देंगे। इससे पहले अदालत से मामला वापस लिया जाएगा। तब जाकर काम शुरू होगा।
अधिकारियों का मानना है कि अगले छह महीने में सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा। इसके अलावा 60 मीटर सड़क कहीं-कहीं पर टूटने लगी है। इसके चलते पूरी सड़क की रिसर्फेंसिंग कराई जाएगी। इसके लिए परियोजना विभाग कम कर रहा है। साथ ही यमुना प्राधिकरण सेक्टर की प्रमुख सड़कों को भी दुरुस्त करेगा। इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।
कासना मार्केट में 91 नई दुकानें बनेंगी
वहीं, ग्रेटर नोएडा में ही जिला पंचायत के सभागार में सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें कासना मार्केट में 91 दुकानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट आय 9.88 करोड़ रुपये एवं व्यय 9.53 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024-25 का मूल बजट आय करीब 10 करोड़ रुपये एवं व्यय 9.56 करोड़ धनराशि का बजट स्वीकृत किया गया। 2024-25 की विकास परियोजना एवं जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 853 करदाताओं पर कर सूची का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा उपस्थित रहे।