ग्रेटर नोएडा में यहां बनेगा पेरिफेरल रोड, इन सेक्टरों को होगा फायदा; जानें कहां से कहां तक रूट
ग्रेटर नोएडा के प्रमुख औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-9,10 और 11 के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड से अगले डेढ़ साल में बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
Greater Noida Peripheral Road : ग्रेटर नोएडा शहर के प्रमुख औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-9, 10 और 11 के उद्यमियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड से अगले डेढ़ साल में बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। ईकोटेक-9 में 2.5 किमी लंबी पेरिफेरल रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यही नहीं इस रोड को भविष्य में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए सिरसा से दो किमी आगे ईकोटेक-8 के पास लूप का निर्माण प्रस्तावित है।
औद्योगिक सेक्टरों में आने वाले लोगों के साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। अभी सीधी कनेक्टिविटी न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिरसा व घंघोला में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। दरअसल ,जेवर के पास निर्माणाधाीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उड़ान का समय नजदीक आता देख ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। एयरपोर्ट चालू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में जाम की समस्या से निपटने के लिए कारगर उपाय किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : NCR में 541 हेक्टेयर में बसेगा हरनंदीपुरम नाम का 'नया शहर', इस नई योजना में क्या होगा खास
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम ने बताया कि ईकोटेक-9 में 2.5 किमी लंबी पेरिफेरल रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसकी चौड़ाई 60 मीटर है, जो अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
घंघोला पुलिस चौकी के पास से शुरू होने वाली इस रोड 130 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा। यह पेरिफेरल रोड ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे से होकर गुजर रही है। भविष्य में सिरसा के पास बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से लगभग 2 किमी आगे लूप या फ्लाईओवर की मदद से पेरिफेरल को भी जोड़ा जाएगा। इस तरह इन सेक्टरों के लोग बिना किसी जाम में फंसे सीधे ईस्टर्न पेरिफेरल और 130 मीटर रोड पर पहुंच सकेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर उद्यमियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इससे औद्योगिक सेक्टरों के विकास को भी गति मिलेगी।
उद्यमी बिना किसी परेशानी के एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड का विस्तार करते हुए यमुना सिटी तक किया जाएगा। इससे औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-8,9,10 व 11 के उद्यमी बिना किसी परेशानी के यीडा सिटी और जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ''प्राधिकरण सभी सेक्टरों में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर जोर दे रहा है,ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। ईकोटेक-9 की 130 मीटर रोड से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पेरिफेरल का निर्माण किया जा रहा है। इसका फायदा आसपास के अन्य सेक्टरों 10 व 11 को भी मिलेगा। भविष्य में इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है।''