अब खत्म हो जाएगा कासना का जाम, राहत दिलाने को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा ये 2 काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कासना में लगने वाले जाम से राहत दिलाने को यूटर्न बनाने का काम शुरू कर दिया है। यूटर्न के साथ ही यहां पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कासना में लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए यूटर्न बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह यूटर्न छह करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। यहां फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है। ऐसी योजना बनाई गई है कि निर्माण के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।
सूरजपुर-कासना रोड पर सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। कासना में मार्केट होने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो लंबा जाम लग जाता है। वाहन चालकों की सहूलियत के लिए कट बना रखा था, लेकिन कोई विशेष फायदा नहीं हुआ। सर्वे के बाद यूटर्न की योजना बनाई गई, जिस पर काम शुरू हो गया है। यह यूटर्न 200 मीटर से ज्यादा लंबा है। यूटर्न बनने से औद्योगिक सेक्टर कासना साइट-5, ईपीआईपी, जिम्स, जीबीयू के साथ सिरसा और खेरली नहर की तरफ जाना आसान हो जाएगा।
कासना से होकर औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी में जाने का रास्ता है। कासना-सूरजपुर रोड आगे जाकर सिरसा और घंघोला से होते हुए दनकौर-सिकंद्राबाद रोड से कनेक्ट होता है। सिरसा गोल चक्कर के पास 130 मीटर रोड से भी कनेक्टिविटी है। 130 चौड़ी रोड ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति को जोड़ती है। कासना में ट्रैफिक का कितना दबाव रहता है। दनकौर और सिकंद्राबाद की तरफ से आने वाले लोग कासना से होकर दिल्ली की तरफ जाते हैं। कासना में यूटर्न बनने से इन लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। यूटर्न के साथ फुटपाथ और ड्रेन का निर्माण भी किया जाना है।
फुटओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित
सेक्टर साइट-5, आईपीआईपी स्थित फैक्टरियों में बड़ी संख्या में लोगों नौकरी करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए यहां फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस पर भी जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से सड़क पार करते समय हादसा होने का खतरा रहता है।
यूपीसीडा ने भी समाधान निकालने की मांग की थी
कासना साइट-5 और ईपीआईपी में उद्यमियों और वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कासना में जाम और कनेक्टिविटी बेहतर न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए यूपीसीडा के अधिकारियों ने भी समाधान निकालने की सिफारिश प्राधिकरण के सीईओ से की थी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ''कासना में जाम की समस्या को दूर करने के लिए यूटर्न का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके बनने से औद्योगिक सेक्टर साइट-5 के साथ सिरसा की तरफ जाना काफी आसान हो जाएगा। शहर में जहां पर भी जाम की समस्या है, उसके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है।''