Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Authority will buy land by setting up camps in 10 villages what is the purpose

ग्रेटर नोएडा के इन 10 गांवों में आज से कैंप लगाकर जमीन खरीदेगा प्राधिकरण, क्या है मकसद

ग्रेटर नोएडा में उद्योगों की स्थापना और परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण अपना लैंडबैंक बढ़ा रहा है। प्रथम चरण में क्षेत्र के 10 गांवों में कैंप लगाकर आपसी सहमति के आधार पर किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Mon, 1 July 2024 07:15 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा में उद्योगों की स्थापना और आगामी परियोजनाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपना लैंडबैंक बढ़ा रहा है। प्रथम चरण में क्षेत्र के 10 गांवों में कैंप लगाकर आपसी सहमति के आधार पर किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसकी शुरुआत सोमवार यानी आज से खेड़ी गांव से की जा रही है। किस गांव में कब कैंप लगेगा, इसकी सूचना जारी कर दी गई है।

प्राधिकरण की योजना अधिसूचित क्षेत्र के 21 गांवों में 460 हेक्टेयर जमीन खरीदने की है। जमीन खरीद पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां आगे आ रही हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम शुरू होने के बाद इसमें इजाफा हुआ है। साथ ही पिछले कई सालों से कोई नया आवासीय सेक्टर भी नहीं बसाया गया, जबकि शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में शहर के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ाई जानी हैं। निवेश के लिए आगे आ रही कंपनियों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। पूर्व में शासन स्तर पर हुई बैठक में मुद्दा उठा था। अधिसूचित क्षेत्र के 21 गांवों में बाकी बची जमीन खरीद कर औद्योगिक, आवासीय व अन्य गतिविधियों को गति दी जाएगी। गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

बाजार दर से मुआवजा देने की मांग

सहमति के आधार पर जमीन खरीदने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन 21 गांवों का प्रकाशन किया है, वहां के प्रभावित किसान मौजूदा बाजार दर के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत अन्य लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन की खरीद कर रहा है। जबकि बाजार भाव कम से कम 15 हजार प्रति वर्गमीटर से कम नहीं है। खेड़ी व खोदना कलां सहित कई गांवों के किसान पंचायत कर जमीन न देने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि सहमति के आधार पर जमीन खरीदने में प्राधिकरण को कितनी सफलता मिलती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा, ''उद्योगों की स्थापना व अन्य परियोजनाओं के लिए लैंडबैंक तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अधिसूचित क्षेत्र के गांवों के किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदने के लिए 10 गांवों में कैंप लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत 1 जुलाई को खेड़ी गांव से की जा रही है। प्रथम चरण के सभी 10 गांवों में क्रमवार रूप से कैंप लगाया जाएगा।''

किस गांव में कब कैंप

खेड़ी               01/07/2024

सुनपुरा            02/07/2024

खोदना कलां     03/07/2024

वैदपुरा             04/07/2024

भोला रावल       04/07/2024

अच्छेजा            05/07/2024

लडपुरा            06/07/2024

जौन समाना      06/07/2024

तिलपता करनवास  08/07/2024

भनौता             09/07/2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें