Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Gurugram residents these 18 roads will be constructed in Pataudi CM gives approval

गुरुग्रामवासियों के लिए राहत भरी खबर, इन 18 सड़कों का होगा निर्माण; CM ने दी मंजूरी

गुरुग्रामवासियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा की 18 सड़कों की मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Sat, 6 July 2024 01:58 PM
share Share

गुरुग्रामवासियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा की 18 सड़कों की मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इन सड़कों की मरम्मत और सुधार पर छह करोड़ 20 लाख रुपये का खर्च आएगा।

प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिली है। 39.95 लाख रुपये खर्च कर गांव नरहेड़ा तक 1.620 किलोमीटर लंबे एचएनपीपी मार्ग को सुधारा जाएगा। इसके अलावा 41.11 लाख रुपये खर्च कर गांव राजपुरा से गांव मुज्जफरा तक 2.25 किलोमीटर लंबे मार्ग, 90.98 लाख रुपये से गांव भोंकरका से गांव परसोली तक 2.790 किलोमीटर, डीजे रोड (एनएच-8) से गांव बिलासपुर कलां तक 0.240 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत पर 21.41 लाख रुपये खर्च होंगे।

डीजे रोड से आरएलएस कॉलेज सिधरावली तक 0.150 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत पर 11.38 लाख खर्च होंगे। पटौदी रोड से गांव पहाड़ी तक 0.160 किलोमीटर लंबी सड़क पर 14.46 लाख रुपये, जीवाड़ा-गुढ़ाना रोड से हलियाकी तक 0.140 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 7.35 लाख रुपये खर्च होंगे।

इन सड़कों पर शुरू हुआ काम

स्वीकृत परियोजनाओं में लिंक रोड पर मिर्जापुर से स्कूल तक 0.820 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का सुदृढ़ीकरण पर 34.74 लाख रुपये खर्च होंगे। ढाणी प्रेम नगर से केएमपी एक्सप्रेसवे तक 0.630 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 15.04 लाख रुपये, गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी (छावन) रोड से खोर रोड तक 1.800 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 34.15 लाख रुपये, गांव लोकरा मऊ रोड से ढाणी लोकरी रोड तक 2.400 किलोमीटर सड़क 78.98 लाख रुपये, की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें