ऑस्कर दे दो, बगुला भगत और... ध्यानमग्न केजरीवाल की होली बेरंग; लोगों ने कमेंट में क्या-क्या कहा?
AAP ने ट्विटर पर केजरीवाल की ध्यान के मुद्रा में बैठी हुई तस्वीर शेयर की है। AAP ने कैप्शन में लिखा, 'आज केजरीवाल जी देश के लिए प्रार्थना करेंगे। 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार ध्यान करेंगे।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार होली नहीं मना रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के दूसरे सबसे बड़े नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल ने यह फैसला लिया है। आज के दिन केजरीवाल सुबह महात्मा गांधी की समाधि स्थली पर पहुंचे। वहां से केजरीवाल अपने घर पहुंच कर ध्यानमग्न हो गए। AAP से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ध्यानमग्न रहेंगे।
7 घंटे देश के लिए प्रार्थना
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर केजरीवाल की ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई तस्वीर शेयर की है। AAP ने कैप्शन में लिखा, 'आज केजरीवाल जी देश के लिए प्रार्थना करेंगे। 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार ध्यान करेंगे। "School-Hospital बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं, खरबों लूटने वालों को Modi जी गले लगा रहे हैं।' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने सीएम केजरीवाल की तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट किए।
बगुला भगत
सुजल नाम के एक यूजर ने सीएम केजरीवाल की ध्यानमग्न तस्वीर पर कमेंट किया कि 'और ऑस्कर अवार्ड केजरीवाल को जाता है'। वहीं अखिलेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'गजब का नौटंकीबाज है यह आदमी'। प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा, 'मैं पिछले 11 सालों से ध्यान कर रहा हूं। लगातार 7 घंटे बैठकर ध्यान करना नामुमकिन है।' वहीं अनिल नाम के एक यूजर ने केजरीवाल को बगुला भगत बताया।
लाइव स्ट्रीमिंग की उठी मांग
सीएम केजरीवाल की तस्वीरों के वायरल होने के बाद कई लोगों ने AAP से मांग की कि इन 7 घंटों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए। बता दें कि AAP के दो दिग्गज नेता इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम केजरीवाल ने ध्यानमग्न होने का फैसला लिया है। केजरीवाल शाम 5 बजे ध्यान से उठेंगे।