NCR में घर बसाने और रोजगार जमाने को जाएं तैयार, YEIDA इस माह ला रहा प्लॉट की योजना
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) इस माह आवासीय, व्यावसायिक व संस्थागत भूखंडों सहित कई योजनाएं लॉन्च करेगा। इसकी तारीख भी तय कर दी गई है।
अगर आप भी एनसीआर में घर बसाने और रोजगार जमाने का सपना देख रहे हैं तो यह जल्द ही साकार हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) इस माह आवासीय, व्यावसायिक व संस्थागत भूखंडों सहित कई योजनाएं लॉन्च करेगा। इसकी तारीख भी तय कर दी गई है। 5, 10 और 15 जुलाई को अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। वहीं मेडिकल डिवाइस पार्क में अब साक्षात्कार के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। अभी तक ड्रॉ के माध्यम से आवंटन होता था।
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को मेडिकल डिवाइस पार्क और आवासीय भूखंडों की योजना लाई जाएगी। इसमें सेक्टर 18 व 20 के बाकी बचे 400 से अधिक भूखंड भी शामिल किए जाएंगे। आवासीय योजना में यमुना सिटी के सेक्टर 18, 20 और 24 में 700 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 300 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्गमीटर तक होगा। इनमें 112 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर और 200 वर्गमीटर के भूखंड भी शामिल किए गए हैं।
मेडिकल डिवाइस पार्क में 27 भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार से किया जाएगा। अब तक 70 से अधिक भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं, जिस कंपनी को भूखंड आवंटित किया जाएगा, वह अगले 10 वर्षों तक भूखंड बेच नहीं सकेगी।
वहीं 10 जुलाई को ग्रुप हाउसिंग के 5 भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी, जिनका क्षेत्रफल 25-25 एकड़ होगा। इसके साथ ही कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 50 भूखंडों की योजना घोषित होगी।
ग्रेटर नोएडा में पांच बिल्डर भूखंडों की योजना लॉन्च
ग्रेटर नोएडा शहर में आवासीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच बिल्डर भूखंडों की योजना लॉन्च की है। इस योजना के ब्रोशर डाउनलोड करने और पंजीकरण की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है। इन पांच भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस के आधार पर करीब 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। भूखंडों का आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : किसानों की बल्ले-बल्ले, जमीन अधिग्रहण के बदले मिलेगा बड़ा आबादी प्लॉट और 64.7% ज्यादा मुआवजा
पांच भूखंडों का आवंटन होने पर आठ हजार फ्लैट बन सकेंगे। ये भूखंड सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए, म्यू, सिग्मा-3, अल्फा-2, पाई-1 व 2 में स्थित हैं। भूखंड 3999 वर्ग मीटर से लेकर 30470 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के हैं। सीईओ ने बताया कि इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 26 जुलाई 2024 है। कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। आवंटन होते ही इन भूखंडों पर कब्जा दे दिया जाएगा। योजना में शामिल पांचों भूखंडों के आवंटन होने पर करीब 8 हजार फ्लैट बन सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।