Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Get ready to build their dream home in Yamuna City near Jewar Airport YEIDA will bring 2500 small and big size plots scheme

गुड न्यूज : जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में घर बसाने को रहें तैयार; YEIDA लाएगा 2500 छोटे-बड़े प्लॉट की योजना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नवरात्रि में घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने का एक और मौका मिलेगा। लोगों की मांग को देखते हुए यमुना प्राधिकरण 2500 प्लॉटों की योजना लाने की तैयारी में है।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Wed, 31 July 2024 09:00 AM
share Share

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नवरात्रि में घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने का एक और मौका मिलेगा। लोगों की मांग को देखते हुए यमुना प्राधिकरण 2500 प्लॉटों की योजना लाने की तैयारी में है। इनमें छोटे और बड़े सभी प्रकार के प्लॉट होंगे।

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि आवासीय सेक्टरों में नए प्लॉट की योजना लाने की तैयारी है। सभी प्लॉट एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास हैं। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक आवासीय भूखंड योजना को लेकर लोग काफी समय से मांग उठा रहे थे। दिसंबर में एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो जाएगी, इसके अलावा फिल्म सिटी का निर्माण भी छह माह के अंदर शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण अक्टूबर में नवरात्रि पर 2500 प्लॉटों पर नई स्कीम शुरू करने की योजना बना रहा है। योजना में 90 मीटर से लेकर 4000 मीटर तक के प्लॉट होंगे। इस स्कीम में भी पेमेंट करने के तीन विकल्प मिलेंगे। प्राधिकरण की आवासीय सेक्टरों में यह एक साल में दूसरी प्लॉट स्कीम होगी। प्राधिकरण आवंटियों को सुविधाओं को देने का काम करा रहा है। 

20 हजार फ्लैट के लिए ग्रुप हाउसिंग प्लॉट आवंटित होंगे

यीडा की सेक्टर-17, 18 और 22डी में 20 भूखंडों पर ग्रुप हाउसिंग योजना बुधवार को शुरू होगी। इसमें सेक्टर-18 में छह भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। सेक्टर-17 में पांच भूखंडों का आवंटन होगा और सेक्टर-22बी में नौ ग्रुप हाउसिंग प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 16,188 वर्ग मीटर से 20,235 वर्ग मीटर तक होगा। स्कीम के लिए ब्रोशर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए होगा। किसी भी भूखंड के लिए कम से कम दो कंपनियों के आवेदन मिलना जरूरी है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, ''आवासीय सेक्टरों में नवरात्रि पर 2500 प्लॉट पर स्कीम शुरू करने की तैयारी है। योजना में छोटे-बड़े दोनों तरह के प्लॉट होंगे।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख