Hindi Newsएनसीआर न्यूज़From April 1 it will be expensive to pass through Kherki Daula toll plaza

1 अप्रैल से खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, इतना बढ़ेगा टोल टैक्स

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरने पर एक अप्रैल से वाहन चालकों को पांच रुपये टोल टैक्स ज्यादा देना होगा। निजी कार चालकों को अब प्रति चक्कर के लिए 65 रुपये की बजाय...

Praveen Sharma गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता , Wed, 31 March 2021 05:41 PM
share Share
Follow Us on
1 अप्रैल से खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, इतना बढ़ेगा टोल टैक्स

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरने पर एक अप्रैल से वाहन चालकों को पांच रुपये टोल टैक्स ज्यादा देना होगा। निजी कार चालकों को अब प्रति चक्कर के लिए 65 रुपये की बजाय 70 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा। इसी तरह बस, ट्रक और मल्टी एक्सल वाहनों को अब प्रति चक्कर लगाने पर 200 रुपये की बजाय 205 रुपये टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

टोल टैक्स की यह नई दरें बुधवार रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी। टोल कंपनी ने हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) और मिनी बस से वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरों में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं की है। यह वाहन निर्धारित 100 रुपये टोल टैक्स देकर ही गुजर सकेंगे। इन पर टोल टैक्स का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। टोल टैक्स की दरें बढ़ने का सबसे ज्यादा बोझ नए गुरुग्राम के लोगों पर पड़ सकता है।

टोल के पास सटे सेक्टर-82 से 95 में रहने वाले लोगों को नए गुरुग्राम से पुराने शहर आने के लिए खेड़की दौला टोल प्लाजा से होकर ही आना-जाना पड़ता है। ऐसे में इन लोगों को रोजाना हर चक्कर पर 65 रुपये टोल टैक्स देना पड़ता है। अब पांच रुपये अतिरिक्त खर्च कर यह लोग नए गुरुग्राम से पुराने में आ पाएंगे।

गौरतलब है कि खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोजाना औसतन अब 75 हजार वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक शशि भूषण ने कहा कि कंसेश्नर कंपनी के प्रस्ताव पर तय मापदंडों को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें