Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Free education for girls in ITI and financial aid will also be provided apply for admission by 25th June

गुड न्यूज: बेटियों के लिए आईटीआई में पढ़ाई मुफ्त, आर्थिक सहायता भी मिलेगी; 25 जून तक करें दाखिला आवेदन

फरीदाबाद की जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनिधि ने बताया कि आईटीआई में भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई। कॉलेजों और आईटीआई में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Sun, 23 June 2024 04:54 PM
share Share

हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए एकमुश्त 2500 रुपये वार्षिक और 1000 रुपये उपकरण खरीदने के लिए देने की योजना शुरू की है। लड़कियों के लिए आईटीआई संस्थानों में पढ़ाई भी निशुल्क है।

हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निदेशालय ने आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी है। निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। जिले में करीब आठ आईटीआई में करीब 21 ट्रेड में करीब 2274 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। बीते दिनों ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते छात्रों को खासी दिक्कत हुई थी, इसके चलते निदेशालय को अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी। प्रदेश भर के करीब 379 आईटीआई। इनमें करीब 195 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और करीब 184 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मूक एवं बधिर कल्याण केंद्र में इंजीनियरिंग व गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय में इन दिनों ऑनलाइन आवेदन जारी है।

30 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित : जिले में यूं तो 8 आइटीआई में से दो आईटीआई पूरी तरह से लड़कियों के लिए हैं, लेकिन अन्य छह आईटीआई में भी 30 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। आईटीआई में आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए अलग-अलग कोर्स मौजूद हैं। आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश का कहना है कि आईटीआई युवाओं के लिए भविष्य की राह आसान कर देती है। दो वर्ष का किसी भी ट्रेड में कोर्स करने पर डिप्लोमा के दूसरे साल में सीधे दाखिला मिल जाता है। इसके बाद बी-टेक भी आसानी हो जाती है, जबकि सीधे इंजीनियरिंग करने में प्रतिस्पर्द्धा अधिक है। लड़कियों को आईटीआई बेहतर मौके देती है। इनके लिए करीब तीस फीसदी सीटें आरक्षित हैं।

आवेदन के समय दिशा-निर्देश

● सभी संस्थानों में उपलब्ध व्यवसायों कोर्स की सूची देखें

● उपलब्ध विकल्पों मे से जिले, व्यवसायों, व्यवसाय के प्रकार का चयन करें

● एक से अधिक जिले एवं व्यवसाय का चयन कर सकते है और अधिकतम 15 व्यवसायों का विकल्प जमा कर सकते है

● दाखिला फार्म में चयनित व्यवसायों मे सिर्फ फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही बदलाव किया जा सकता है

● आवेदन करने के बाद आवेदक दाखिला फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले अपने प्रोफाइल मे लोगिन कर आवेदन फार्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं

● एक वर्षीय कोर्स के लिए 3-6 माह अवधि का तथा दो वर्षीय कोर्स के लिए 6 से 12 माह अवधि का प्रशिक्षण संस्थान मे प्रदान किया जाएगा

● दाखिले के लिए आवेदक को (02.09.2024) आयु एंव शारीरिक स्वास्थय संबंधी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा

● चिन्हित किए गए जोखिमपूर्ण व्यवसाय यूनिट्स में दाखिले के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु (02.09.2024 को) 17 वर्ष 9 महीने और अन्य व्यवसायों के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए

आईटीआई और उनमें सीटें

आईटीआई संस्थान                     सीट

आईटीआई एनएच-चार                 1156

आईटीआई फतेहपुर बिल्लोच         328

आईटीआई पाली                          266

आईटीआई महिला-सेक्टर-18         224

आईटीआई महिला-ऊंचा गांव         188

आईटीआई सिकरोना                     48

आईटीआई तिगांव                         44

आईटीआई मोहना                        20

आवेदन का दौर जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के 12 कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इन कॉलेजों की 12600 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अभी तक15 हजार आवेदन किए जा चुके हैं।

फरीदाबाद की जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनिधि ने बताया, ''आईटीआई में भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई। कॉलेजों और आईटीआई में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। दो जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें