Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Five people murdered on Holi in Delhi police start probe

दिल्ली में हुई 'खून की होली', अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की हत्या

दिल्ली में होली के मौके पर अलग-अलग मामलों में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Fri, 10 March 2023 10:12 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के यह सभी मामले पुलिस के बाहरी, दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सामने आए हैं।

दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के खगड़िया के रहने वाले बृजेश कुमार के रूप में की है।

पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दूसरे मामले में दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 7 बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली कि आया नगर के बाबा मोहल्ला स्थित एक मकान पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित सुरेंद्र अपने घर के बगल में एक छोटी सी किराना दुकान चलाता था।

उधर, पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में 34 वर्षीय व्यक्ति को एक दुकान के बाहर ठेले पर बैठने को लेकर कथित तौर पर दो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान विकास चंद्रा के रूप में हुई है।

वहीं, मुंडका में आपसी विवाद में दो लोगों की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि झगड़ा फ्रेंड्स एंक्लेव निवासी सोनू और अभिषेक के बीच हुआ था। इस मामले में मृतकों की पहचान सोनू और नवीन के रूप में हुई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें