Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad police launched operation aakraman in 3 districts 132 police teams formed and 224 criminals arrested in one night

NCR के 3 जिलों में 'ऑपरेशन आक्रमण' से प्रहार, एक रात में 224 क्रिमिनल्स गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा चौक-चौबंद कर दी गई है। फरीदाबाद मंडल की पुलिस ने रविवार रात ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान तीन जिलों से 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Tue, 2 April 2024 07:02 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद मंडल की पुलिस ने रविवार रात ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से 87, नूंह से 90 पलवल से 47 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस का दावा है कि तीनों जिलों से 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इससे चुनाव में सुरक्षा और पुख्ता होगी।

गौरतलब है कि प्रशासनिक स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शहर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक कर रही है और आपराधिक गतिविधियों को कम करने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस शहर में सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के आदेश पर रविवार रात पूरे प्रदेश में ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह से सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर डीसीपी क्राइम एवं जोनल डीसीपी के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न यूनिट ने कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधीक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से प्रहार करते रातभर अभियान चलाया। इसके लिए 132 टीमें गठित की गई थीं। टीम के सदस्यों ने जगह-जगह से 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नूंह पुलिस ने यहां से पकड़े बदमाश : ऑपरेशन आक्रमण के तहत नूंह पुलिस भी रविवार रात अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 90 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 14 बेल जंपर समेत सात जुआरियों और दो चोर समेत अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियान के दौरान 18 हजार से अधिक रुपये भी बरामद किए। अधिकारियों का कहना है कि कई साइबर ठग भी अभियान के दौरान काबू किए गए।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पलवल में भी सक्रिय बदमाशों पर रविवार रात पुलिस ने कड़ा प्रहार किया। इसके लिए पूरे जिले में 46 टीमें गठित की गई थीं। इसमें 224 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया गया था।

पुलिस की टीम ने जगह-जगह दबिश देकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 47 बदमाशों को गिरफ्तार किए। इनमें 19 शराब तस्करी, आठ जुआरी आदि शामिल हैं। पुलिस का अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

देसी पिस्तौल और चाकू बरामद

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अवैध हथियार रखने के मामले में भी पुलिस ने सात के आसपास बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनसें छह देसी कट्टे, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा दो आरोपी को गिरफ्तार आधे किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बेल जंपर तीन और 13 भगौड़े को भी काबू किया।

शराब तस्करों की धरपकड़

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के दौरान जुआ खेलते 15 से अधिक आरोपियों को काबू किया गया। इनसे 50 हजार से अधिक रुपये बरामद किए गए। इस मामले में 15 मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा शराब तस्करी में संलिप्त 19 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार उनसे से चार सौ बोतल देशी और 460 इंग्लिश शराब की बोतलें बरामद की गई। 444 बोतल बीयर जब्त किया गया।

इन स्थानों पर रात में वाहनों की जांच

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने दिल्ली से सटे इस्माइलपुर, बसंतपुर, सेहतपुर, सेक्टर-37, बदरपुर बॉर्डर, चार्म्सवुड, लक्कड़पुर, शूटिंग रेंज, सूरजकुंड, मांगर आदि क्षेत्रों में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने इस दौरान संदिग्ध लोगों को लेकर तलाशी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें