ग्रेटर नोएडा से मथुरा तक चलेगी रोजगार की बयार, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में राया-बाजना औद्योगिक नगरी बनाने का प्लान
यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) मथुरा को नई औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करेगा। वहां के राया और बाजना में निवेश की संभावना को तलाशते हुए औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) मथुरा को नई औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करेगा। वहां के राया और बाजना में निवेश की संभावना को तलाशते हुए औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 15 दिनों में खाका तैयार किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर यह औद्योगिक कलस्टर विकसित करने की तैयारी है।
मथुरा में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार की देर शाम यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक की। उन्होंने राया में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी के बारे में जाना और अधिकारियों से मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र बाजना में नई औद्योगिक नगरी बसाने पर बल दिया। सांसद ने कहा कि मथुरा के लोग रोजगार के लिए अलीगढ़ और आगरा समेत अन्य विभिन्न इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में मथुरा का औद्योगीकरण जरूरी है।
बैठक में नई औद्योगिक नगरी को बसाने के लिए प्लानिंग कर 15 दिनों में कागजात संग्रह (डोजियर) तैयार करने पर निर्णय हुआ, ताकि पता लगाया जा सके कि मथुरा में कौन-कौन सी औद्योगिक इकाई शुरू की जा सकती हैं। साथ ही, औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए 12 सेक्टर चयनित किए गए, जिनमें डेयरी प्रोसेसिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), इलेक्ट्रॉनिक, एआई एवं टूरिजम एंड हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर सर्विस, नवीकरणीय ऊर्जा आदि शामिल हैं।
फिल्म सिटी के पास थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने यमुना सिटी के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के पास थीम पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने फिल्म सिटी के दृष्टिगत शूटिंग के लिए इसे काफी अहम बताया। थीम पार्क के लिए डीपीआर बनाकर शासन में प्रस्तुत करने पर सहमति बनी है।