Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Elderly Man killed by son in law for family dispute in delhi s Sultanpuri

दिल्ली : पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो ससुर को मार डाला

बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में शुक्रवार दोपहर को दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ससुर की पीट पीटकर हत्या कर दी। पूछताछ में मालूम हुआ है कि पत्नी के साथ चलने से मना करने पर आरोपी ने ससुर...

नई दिल्ली | कार्यालय संवाददाता Sat, 23 Feb 2019 12:36 PM
share Share
Follow Us on

बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में शुक्रवार दोपहर को दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ससुर की पीट पीटकर हत्या कर दी। पूछताछ में मालूम हुआ है कि पत्नी के साथ चलने से मना करने पर आरोपी ने ससुर को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय ताहिर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया है।

दरोगा को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला

ताहिर परिवार के साथ सुल्तानपुरी के एफ 6 ब्लॉक में रहते थे। उनका मांस का कारोबार है। उनकी बेटी रेहाना ने चार साल पहले मोहम्मद अली नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। मोहम्मद अली का घर ताहिर के घर के सामने है। आरोप है कि मोहम्मद अली आए दिन शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की पिटाई करने लगा जिसका ताहिर विरोध करता था। इसी वजह से दोनों परिवारों में अक्सर विवाद भी होता रहता था।

परिजनों ने बताया कि ताहिर ने अपने बेटे आसिफ की शादी संगम विहार निवासी युवती से तय की थी। शनिवार को आसिफ की बारात जानी थी। इसीलिए रेहाना को 14 तारीख को ससुराल से मायके बुला लिया गया। मोहम्मद अली ने इसका विरोध किया। लेकिन आसिफ बहन को साथ ले आया। शुक्रवार दोपहर रेहाना पिता ताहिर के साथ बाजार से लौट रही थी। रास्ते में मोहम्मद अली अपने भाइयों के साथ मिला और उसे साथ लेकर जाने की जिद करने लगा। लेकिन, रेहाना ने मना कर दिया। जबर्दस्ती करने पर ताहिर ने विरोध किया तो आरोपी ने भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें