Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Earthquake Strong tremors earthquake in Delhi NCR 5 5 ractor scale Measured intensity

Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती; 5.8 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था। हालांकि किसी नुकसान की त

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Aug 2023 11:26 PM
share Share

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। दिल्ली में भूकंप के झटके रात 9.34 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8 रही। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि झटका सुबह 8:36 बजे आया। भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था। खबरों की मानें तो इस साल जून से अब तक जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तीव्रता वाले 12 झटके आ चुके हैं। इससे पहले, 10 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। 

भूकंप आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
अक्सर हम भूकंप आने पर घर से बाहर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन इतनी जल्दी में यह संभव नहीं हो पाता। ऐसे में जब भूकंप आए और अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं। पास में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए। इस दौरान घर के अंदर ही रहें और बाहर न निकलें। बिजली के सभी स्विच को बंद कर देना चाहिए। आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें। भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल भी करने से बचें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें