Hindi Newsएनसीआर न्यूज़earthquake in delhi ncr videos goes viral

Delhi Earthquake: चंद पलों का वह खौफ, NCR में भूकंप का सबसे वायरल वीडियो आपने देखा?

Earthquake in Delhi NCR: पूरे उत्तर भारत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर करीब 2:51 पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग घर और दफ्तर से बाहर की ओर भाग गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 05:52 PM
share Share

पूरे उत्तर भारत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर करीब 2:51 पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। धरती में कंपन महसूस करते ही लोग बुरी तरह डर गए और घर-दफ्तर से बाहर भागे। भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है लिहाजा लोग सीढ़ियों से जल्दी-जल्दी नीचे उतरे। भफूंप के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करने लगे। वीडियो साझा करते हुए लोगों ने दहशत भरे पलों को दिखाया। 

एनसीआर की एक ऊंंची इमारत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सीढ़ियों के सहारे उतरते दिख रहे हैं। ऊपर से नीचे तक सीढ़ियों पर भीड़ नजर आ रही है। दहशत में तेज कदमों के साथ सभी नीचे की ओर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के सेक्टर 16 का है। यहां वर्ल्ड ट्रेड टावर में कई दफ्तर हैं, जिनमें हजारों लोग काम करते हैं। वर्किंग डे और दोपहर का समय होने की वजह से अधिकतर लोग ऑफिस में ही थे। भूकंप आते ही लोग तेजी से नीचे की ओर भागे। ऊपरी मंजिल से नीचे तक लोगों का रेला दिख रहा है। हर कोई जल्दी से जल्दी नीचे पहुंच जाना चाहता है। दहशत भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नोएडा से गुरुग्राम तक सहमे लोग
भूकंप का केंद्र नेपाल में था। दोपहर 2:51 पर वहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कुछ अंतराल पर 3 बार और भूकंप के झटके महसूस किए गए। पड़ोसी देश में आए भूकंप से उत्तर भारत के अधिकतर राज्य हिल गए। दिल्ली-एनसीआर में भी तेज झटके महसूस किए गए। एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों में इसका खौफ साफ दिखा। लोग लिफ्ट छोड़कर सीढ़ी के सहारे नीचे ऊतरे। 15-20 या इससे भी ऊपर के मंजिलों में रहने वाले लोगों को तो नीचे आने में काफी समय लगा। नीचे उतरने तक सभी की सांसें अटकी रहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें