Hindi Newsएनसीआर न्यूज़earthquake in delhi ncr noida gurugram ghaziabad tremors videos

भूकंप से दिल्ली-NCR में कैसी थी कंपन, वीडियोज में देखिए कैसे डोल रहा था सबकुछ

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात 11:39 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली से करीब 1400 किलोमीटर दूर था, लेकिन एनसीआर में भी धरती बहुत तेज कांपी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 05:57 AM
share Share

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात 11:39 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली से करीब 1400 किलोमीटर दूर चीन के दक्षिणी शिनझियांग प्रांत में था। 7.2 तीव्रता के भूकंप ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद को भी खूब जोर से हिलाया। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनझियांग प्रांत में 80 किलोमीटर की गहराई में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई। चीन में आए भूकंप की वजह से भारत, नेपाल और पाकिस्तान समेत कई देशों में धरती कांप उठी। चीन में तड़के 2 बजे आए भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है। 7 से अधिक तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है।

झटके इतने जबरदस्त थे कि दिल्ली-एनसीआर में लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को यह भी आशंका थी कि झटके दोबारा आ सकते हैं। इस वजह से लोग काफी देर तक घरों के अंदर नहीं गए। एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी झटके महससू किए गए।

दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों ने भूकंप को अपने कैमरों में कैद किया तो सीसीटीवी में भी हिलती हुई धरती कैद हुई है। पंखे-झूमर और दरवाजे जोर-जोर से हिलते नजर आए। लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड करके दिखाया कि कैसे सबकुछ डोल रहा था। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। 

दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में झटके अधिक तेज महसूस किए गए। दिनभर रामलला के आने की खुशी मनाकर लोग घरों के भीतर लौटे थे तो बहुत से लोग सो चुके थे। तभी अचानक धरती हिलने लगी। जिन लोगों को झटका महसूस हुआ वे तेजी से नीचे की ओर भागे। अधिकतर सोसाइटियों में लोग घबराए हुए काफी देर तक बाहर रहे। हालांकि, बाहर सर्दी होने की वजह से यह बेहद कष्टकारी था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें