Hindi Newsएनसीआर न्यूज़earthquake in delhi ncr noida ghaziabad faridabad gurugram

Delhi Earthquake: दिल्ली-नोएडा समेत पूरे NCR में भूकंप के जोरदार झटके, वीडियो में देखिए दहशत

Eartquake: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लोगों ने धरती को हिलते हुए महसूस किया और बाहर निकल गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 03:50 PM
share Share

Eathquake in Delhi: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लोगों ने धरती को हिलते हुए महसूस किया और डरकर घर से बाहर निकल गए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भूकंप को अधिक तीव्रता से महसूस किया। दोपहर का समय होने की वजह से अधिकतर लोग दफ्तरों में या घर से बाहर थे।

भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में था, जहां दोपहर 2:51 पर रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का असर उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ दिल्ली एनसीआर तक हुआ। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम फरीदाबाद तक लोग डरकर तेजी से घर और दफ्तर से निकल गए। लोग फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से अनुभव साझा करने लगे और परिजनों को फोन मिलाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।' नोएडा के एक एमएनसी में काम करने वाले रजत मिश्रा ने कहा कि वह दफ्तर में एक मीटिंग में व्यस्त थे कि तभी अचानक सबकुछ हिलने लगा। मीटिंग के बीच लोग तेजी से भागे। गुरुग्राम में में राजीव चौक के पास ऑफिस में बैठे श्याम गुप्ता ने भी कुछ ऐसे ही अनुभव साझा किए।

भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर काफी संवेदनशील है। भू-वैज्ञानिक अधिक तीव्रता वाला भूकंप आने पर यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र में अधिक नुकसान की आशंका जताते हैं। इसके अलावा ऊंची और अवैैध इमारतों की अधिकता की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप लोगों को अधिक डराता है। यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो भूकंप को लेकर जागरूक रहें और धरती डोले तो सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बातों का ध्यान रखें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें