Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DTC asked for permission to seat more than 20 people in bus

डीटीसी ने बस में 20 से ज्यादा लोगों को बिठाने की मांगी अनुमति

डीटीसी ने बसों में 20 से ज्यादा की संख्या में लोगों को बिठाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में डीटीसी की ओर से परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। जिसमें कम सवारी के चलते बस परिचालन में मुश्किल हो रही...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता , नई दिल्लीTue, 18 Aug 2020 08:42 AM
share Share

डीटीसी ने बसों में 20 से ज्यादा की संख्या में लोगों को बिठाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में डीटीसी की ओर से परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। जिसमें कम सवारी के चलते बस परिचालन में मुश्किल हो रही है। सवारी कम होने से डीटीसी का राजस्व घाटा बढ़ रहा है।

बता दें कि कोरोना के चलते बसों से लेकर ऑटो सहित दूसरे सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों के सफर के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई थी। हालांकि कुछ समय बाद पैरा ट्रांजिट वाहन यानि ऑटो, ग्रामीण सेवा सहित दूसरे वाहनों को सवारी बिठाने की छूट दे दी गई थी। लेकिन बसों में कंडक्टर, चालक सहित केवल 20 लोग ही सफर कर रहे है। इससे बसों की परिचालन लागत राजस्व के मुकाबले काफी ज्यादा है। जिससे दिन-प्रतिदिन राजस्व घाटे में इजाफा हो रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिहवन विभाग ने डीटीसी की बसों में ज्यादा सवारी बिठाने की अनुमति वाली मांग को मंत्रालय के पास भेज दिया है। दिल्ली में डीटीसी की 3762 बसें के करीब बसें है। कोरोना काल से पहले इन बसों में 28 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते थे। लेकिन बसों में यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने से यह संख्या आधे से भी कम हो गई है। वहीं बसों में ज्यादा सवारी बिठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिलेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें