डीटीसी ने बस में 20 से ज्यादा लोगों को बिठाने की मांगी अनुमति
डीटीसी ने बसों में 20 से ज्यादा की संख्या में लोगों को बिठाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में डीटीसी की ओर से परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। जिसमें कम सवारी के चलते बस परिचालन में मुश्किल हो रही...
डीटीसी ने बसों में 20 से ज्यादा की संख्या में लोगों को बिठाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में डीटीसी की ओर से परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। जिसमें कम सवारी के चलते बस परिचालन में मुश्किल हो रही है। सवारी कम होने से डीटीसी का राजस्व घाटा बढ़ रहा है।
बता दें कि कोरोना के चलते बसों से लेकर ऑटो सहित दूसरे सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों के सफर के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई थी। हालांकि कुछ समय बाद पैरा ट्रांजिट वाहन यानि ऑटो, ग्रामीण सेवा सहित दूसरे वाहनों को सवारी बिठाने की छूट दे दी गई थी। लेकिन बसों में कंडक्टर, चालक सहित केवल 20 लोग ही सफर कर रहे है। इससे बसों की परिचालन लागत राजस्व के मुकाबले काफी ज्यादा है। जिससे दिन-प्रतिदिन राजस्व घाटे में इजाफा हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिहवन विभाग ने डीटीसी की बसों में ज्यादा सवारी बिठाने की अनुमति वाली मांग को मंत्रालय के पास भेज दिया है। दिल्ली में डीटीसी की 3762 बसें के करीब बसें है। कोरोना काल से पहले इन बसों में 28 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते थे। लेकिन बसों में यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने से यह संख्या आधे से भी कम हो गई है। वहीं बसों में ज्यादा सवारी बिठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिलेगी।