Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dera chief Gurmeet Ram Rahim taken to Medanta Hospital in Gurgaon for tests

गुरमीत राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया, पेट दर्द की थी शिकायत

हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (53) को कुछ जांचों के लिए रविवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले, गुरुवार...

Praveen Sharma गुरुग्राम। भाषा , Sun, 6 June 2021 05:11 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (53) को कुछ जांचों के लिए रविवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

इससे पहले, गुरुवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद राम रहीम की रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में कुछ जांचें की गई थीं। राम रहीम को रविवार को आगे की जांचों के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया कि डेरा चीफ की तबीयत से जुड़ी सभी जांचें रोहतक में स्थित पीजीआईएमएस में नहीं की जा सकती थीं। इस संबंध में एक और शीर्ष सरकारी अस्पताल से संपर्क किया गया और उन्होंने कहा कि कोविड-19 हालात के चलते फिलहाल वहां जांचें नहीं की जा रहीं हैं।

सांगवान ने कहा कि बाद में जेल अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि मेदांता अस्पताल में जांच कराई जा सकती हैं। इसके लिए अनुमति दे दी गई। राम रहीम को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि रोहतक में स्थित पीजीआईएमएस में सिंह के पेट का सीटी स्कैन और अन्य जांचें की गईं। 

डेरा प्रमुख अपनी दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2017 से ही सुनारिया जेल में बंद है। पंचकूला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उसे बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी। वह फिलहाल रोहतक की हाई सिक्योरिटी वाली सुनारिया जेल में बंद है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें