Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi seen revenge like Gangs of Wasseypur Petrol bombs hurled and shots fired in Delhi Adarsh Nagar video went viral

दिल्ली में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा बदला; आदर्श नगर में आधी रात को जमकर चले पेट्रोल बम और गोलियां; देखें VIDEO

राजधानी दिल्ली में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तरह बेखौफ बदमाशों द्वारा एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 13 Jan 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तरह बेखौफ बदमाशों द्वारा एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पेट्रोल बम फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग को पकड़ा है।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक गिरोह के बदमाशों ने दूसरे गिरोह के सरगना के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों द्वारा इलाके में कई पेट्रोल बम फेंके के साथ ही करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई।  

जानकारी के अनुसार, लाल बाग इलाके में गोपी और साहिल के गैंग एक्टिव हैं। दोनों की आपस में अक्सर भिड़ंत होती रहती है। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात साहिल के गुट के करीब पचास बदमाशों ने मोची बाग स्थित गोपी के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पेट्रोल बम फेंके और 12 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने घर में भी पेट्रोल बम फेंके। यह सारी वारदात पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई।

इस दौरान करीब 20 मिनट तक इलाके में तांडव मचाने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोपी सहित इलाके के अन्य लोगों ने छह बार पीसीआर कॉल की। सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से कारतूस के आठ खाली खोल भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस हिंसा में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर में गुरुवार रात एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में चेहरे ढके हुए चार युवक बेखौफ होकर गली में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकते और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले लोगों के एक गुट के साथ उसका विवाद था। पुलिस ने बताया कि हालांकि, घटना में पीड़ित के परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान मालिक किशन और जिस गुट के साथ उसका विवाद है, दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है।

पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें