Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi sealing Supreme Court issues contempt notice to BJP MP Manoj Tiwari

मकान की सील तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी को भेजा अवमानना ​​नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य निगरानी समिति द्वारा दायर की गई एक रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को बुधवार के खिलाफ अवमानना ​​नोटिस जारी किया है। मनोज तिवारी पर कथित रूप...

नई दिल्ली | एजेंसी Thu, 20 Sep 2018 01:31 AM
share Share

सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य निगरानी समिति द्वारा दायर की गई एक रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को बुधवार के खिलाफ अवमानना ​​नोटिस जारी किया है। मनोज तिवारी पर कथित रूप से नगर निगम द्वारा सील किए गए मकान का ताला तोड़ने का आरोप है। 

जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बैंच ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद को 25 सितंबर को पेश होने का आदेश देते हुए कहा कि यह "दुर्भाग्यपूर्ण" है कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने की कोशिश की थी।

सील मकान का ताला तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज-VIDEO

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, निगरानी समिति की रिपोर्ट को समझने के बाद, बैंच ने इसे एक "बेहद चिंताजनक स्थिति का मामला" होना पाया है, क्योंकि तिवारी के खिलाफ पूर्वी दिल्ली में एक मकान की सील तोड़ने के आरोप लगाए गए थे।

इस मामले में अदालत की सहायता कर रहे सीनियर वकील रंजीत कुमार "अमीकस क्यूरी" ने समिति की रिपोर्ट बेंच के सामने रखते हुए कहा कि इसके साथ कथित घटना का एक वीडियो भी संलग्न किया गया था। उन्होंने बैंच को बताया कि इस संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की शिकायत के आधार पर मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

मनोज तिवारी ने नगर निगम द्वारा लगाई गई सील तोड़ी

गौरतलब है कि गोकलपुरी इलाके में एक सीलबंद घर का ताला तोड़ने के आरोप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। 

उत्तर-पूर्व दिल्ली में कथित तौर पर दिल्ली मास्टर प्लान का उल्लंघन करते हुए एक घर को डेयरी को रूप में इस्तेमाल किए जाने पर उसे सील कर दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें