Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Road Accident : Swiggy delivery boy dies after being hit by SUV driven by schoolboy

दिल्ली में रफ्तार का कहर : SUV चला रहे स्कूली छात्र ने बाइक सवारों को रौंदा, स्विगी के डिलीवरी बॉय की मौत, भाई घायल

सड़क हादसे को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि हादसे के समय एक नाबालिग गाड़ी चला रहा था। उसके साथ एक विदेशी दोस्त भी बैठा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया।

Praveen Sharma नई दिल्ली | हिन्दुस्तान, Sun, 11 Sep 2022 09:52 PM
share Share

राजधानी दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में शुक्रवार देर रात 11वीं क्लास के छात्र ने अपनी कार से बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां गोल मार्केट निवासी राहुल की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे पवन का इलाज चल रहा है। मृतक स्विगी कंपनी में फूड डिलीवरी बॉय था।

पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को पकड़ लिया है। उसे रविवार को जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी नाबालिग के पिता रियल एस्टेट कारोबारी हैं और वह फिलहाल जेल में बंद हैं।

जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा शुक्रवार रात लगभग डेढ़ बजे करोल बाग थाने वाली सड़क पर हुआ। यहां पर एक एमजी हेक्टर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान राहुल कुमार और उसके रिश्तेदार पवन कुमार के रूप में हुई। इस बाबत देशबंधु गुप्ता रोड थाने में सड़क हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला। उधर, इलाज के दौरान शनिवार को राहुत की मौत हो गई। इसके चलते एफआईआर में आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) को जोड़ा गया।

नाबालिग चला रहा था गाड़ी

सड़क हादसे को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि हादसे के समय एक नाबालिग गाड़ी चला रहा था। उसके साथ एक विदेशी दोस्त भी बैठा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया और इसके बाद छात्र को पकड़ लिया। आरोपी छात्र की उम्र 16 साल है। वह दिल्ली के एक नामी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। आरोपी नाबालिग अपने विदेशी दोस्त के साथ कनॉट प्लेस से खाना खाने के बाद देर रात घर लौट रहा था।

स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय था राहुल

पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाला राहुल स्विगी कंपनी में फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था। हादसे के समय वह छुट्टी पर था और अपने चचेरे भाई पवन के साथ एक दोस्त से मिलने जा रहा था। राहुल जब बाइक पर पवन के साथ डीबीजी रोड पहुंचा तो वहां पर आरोपी नाबालिग ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने हादसे में घायल हुए पवन का बयान भी दर्ज कर लिया है।

जेल में है पिता

सूत्रों ने बताया कि आरोपी किशोर का परिवार करोल बाग इलाके में रहता है। उसके पिता रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। बीते मई महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उसके पिता को 500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

परिजनों पर होगा एक्शन

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में फिलहाल नाबालिग को पकड़ लिया गया है, लेकिन नए मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसे परिजनों के खिलाफ भी एक्शन का प्रावधान है, जो नाबालिग बच्चों को गाड़ी देते हैं। इस मामले में भी परिजनों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें