Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Prisons to suspend mulaqat with family for inmates from April 5 amid surge in COVID cases

दिल्ली की जेल में 5 अप्रैल से कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगी रोक, जानिए इसका कारण

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली कारागार विभाग ने फैसला किया है कि वह पांच अप्रैल से जेल में बंद कैदियों से उनके घरवालों की मुलाकात पर रोक लगाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Sat, 3 April 2021 02:22 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली कारागार विभाग ने फैसला किया है कि वह पांच अप्रैल से जेल में बंद कैदियों से उनके घरवालों की मुलाकात पर रोक लगाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आंतरिक मुलाकात की व्यवस्था को कैदियों की सामान्य दिनचर्या के मद्देनजर 20 मार्च को बहाल किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसे फिर से स्थगित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि कैदियों से उनके वकीलों की मुलाकात की व्यवस्था हालांकि समुचित कोविड ऐहतियातों के साथ जारी रहेगी। कैदियों के लिए टेलीफोन और 'ई-मुलाकात' की सुविधा भी बरकरार रहेगी।

कोरोना का कहर: दिल्ली सरकार ने फिर ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर बढ़ाया फोकस

दिल्ली कारागार के महानिदेशक, संदीप गोयल ने कहा कि कोविड-19 मामलों के एक बार फिर बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली के कारागार में बंद कैदियों की उनके परिवार के सदस्यों व मित्रों से कराई जाने वाली भौतिक मुलाकात को सोमवार से अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है। 15 दिन में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

दिल्ली कारागार विभाग द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दो अप्रैल तक संक्रमित पाए गए 130 कैदियों में से 118 कैदी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो गई जबकि 10 कैदी उपचाराधीन हैं। जानकारी में बताया गया कि कोविड-19 पीड़ित कारागार के 293 कर्मचारी भी अब स्वस्थ हो चुके हैं। 

दिल्ली में अब तक 6.68 लाख लोग संक्रमित

बता दें कि, दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 3594 नए मामले सामने आए थे जो इस वर्ष सर्वाधिक हैं। साथ ही संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,050 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,68,814 हो गई है, जबकि अभी तक 6.45 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में शुक्रवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 11,994 पर पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 10,498 थी। पॉजिटिविटी रेट भी 4.11 प्रतिशत हो गया है, जबकि एक दिन पहले यह 3.57 था। दिल्ली में गुरुवार को को 2790 मामले आए, जबकि बुधवार को 1819 मामले दर्ज किए गए थे। बुधवार को संक्रमण की दर 2.71 फीसदी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें