ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, मिठाई देकर दी दीपावली की बधाई
दिवाली के मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें मिठाई भी बांटी।
सोमवार को देश भर में दीपावली की धूम रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस इस दिन अलर्ट पर रही। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें मिठाई भी बांटी। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिवाली की बधाई भी दी।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे चलाने पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करते हुए दिल्लीवासियों ने दिवाली की रात न सिर्फ आतिशबाज़ी की, बल्कि तेज़ आवाज़ वाले पटाखे फोड़े। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है। रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज़ तेज़ होती गई और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया।
लोगों को पटाखे चलाने से रोकने के लिए नियम बनाए जाने के बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी। देश भर में दिवाली का त्यौहार सोमवार को मनाया गया। इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है, लेकिन शहर के अधिकारियों ने कहा कि आतिशबाज़ी पर पाबंदी लगाने का फैसला पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से लिया गया है।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में दिवाली के दिन सोमवार को आग लग गई। इसके बाद चार लोगों को बचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, गांधी नगर इलाके की रघुबर पुरा-2 की गली नंबर 12 में स्थित फैक्टरी में शाम 6:50 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 10 गाड़ियां मौके पर भेजी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और फैक्टरी की तीसरी मंजिल से चार लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा कि एक दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।