दिल्ली : चिट फंड के जरिए 5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला अधेड़ शख्स गिरफ्तार, 2016 में दर्ज हुई थी एफआईआर
चिटफंड योजना में निवेश पर भारी लाभ दिलाने का वादा कर लोगों से कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी...
चिटफंड योजना में निवेश पर भारी लाभ दिलाने का वादा कर लोगों से कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति की पहचान पश्चिमी पटेल नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार सेठी के रूप में की गई है। उसने अब तक 17 से अधिक लोगों को ठगा है। सेठी ने उन लोगों को निशाना बनाया जो उसे व्यक्तिगत रूप से जानते थे और उन्हें सुनिश्चित मासिक उच्च लाभ देने का वादा कर अपनी चिटफंड योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार हुए लोगों से बहुत सारी धन राशि एकत्र करने के बाद सेठी ने योजना बंद कर दी और अनुरोध के बावजूद निवेश की गई राशि को वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सेठी के खिलाफ 2016 में उस समय एफआईआर दर्ज की गई थी, जब पीड़ित लोगों ने शिकायत में उस पर चिटफंड कंपनी के जरिए ठगी करने का आरोप लगाया था।
Accused Pramod Kumar Sethi has been arrested by EOW @DelhiPolice who duped the public to the tune of approx Rs. 5 Crore. Accused cheated more than 17 Victims/Investors on the pretext of high returns on investment in #Ponzi Chit Fund Scheme. @CPDelhi @LtGovDelhi pic.twitter.com/KDilsni365
— Economic Offences Wing, Delhi (@EOWDelhi) October 8, 2021
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि उच्च लाभ के आश्वासन के बाद पीड़ित लोगों ने सेठी की चिटफंड योजना में मासिक किश्तों के रूप में अपना पैसा निवेश किया, लेकिन 2015 में सेठी ने अपनी चिटफंड योजना बंद कर दी और न तो उसने सदस्यता के तहत सामूहिक कोष में अपने हिस्से का भुगतान किया और न ही लोगों के निवेश किए गए रुपये वापस किए। आरोपी सेठी ने लोगों के साथ 4.88 करोड़ रुपये की ठगी की है।
एसीपी वीरेंद्र ठकरान की अगुवाई वाली एक टीम ने पांच अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।