Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi : Man rape woman in five star hotel and now asking dowry for marriage

दिल्ली : फाइव स्टार होटल में दुष्कर्म कर रुपये वसूले, शादी के लिए मांगा दहेज

बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत युवक ने युवती ने दोस्ती कर फाइव स्टार होटल में दुष्कर्म किया। फिर ब्लैकमेल कर रुपये वसूले और शादी करने के लिए दहेज भी मांगा। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर द्वारका...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSun, 12 Dec 2021 07:03 PM
share Share
Follow Us on

बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत युवक ने युवती ने दोस्ती कर फाइव स्टार होटल में दुष्कर्म किया। फिर ब्लैकमेल कर रुपये वसूले और शादी करने के लिए दहेज भी मांगा। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर द्वारका सेक्टर-23 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम विहार इलाके में रहती है। बीते साल ऋषिकेश की यात्रा के दौरान राजौरी गार्डन निवासी विदित हरजल से मुलाकात हुई। दोनों अच्छे दोस्त बन गए। पीड़िता ने बताया कि बीते साल तीन बार आरोपी ने द्वारका स्थित फाइव स्टार होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाए। आरोपी ने वीडियो ने वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए। फिर शादी का वादा करने के साथ ही इस साल अपने जन्मदिन पर आरोपी ने पीड़िता से उपहार के तौर पर महंगी बाइक भी ली।

शादी की बात करने के लिए आरोपी अपने परिवार सहित फाइव स्टार होटल में पहुंचा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के परिवार ने 30 लाख रुपये और एसयूवी दहेज में देने पर शादी करने की बात कही। इस पर पीड़िता ने पुलिस को 100 नंबर पर फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस दुष्कर्म, अवैध वसूली और दहेज विरोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें