Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Lt Governor V K Saxena and Arvind Kejriwal and flagged off 350 electric buses said this is a record in dtc

साथ दिखे एलजी और केजरीवाल, दिल्ली को दी 350 नई बसों की सौगात; CM बोले- एक रिकॉर्ड बन गया

दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने कहा, 'दिल्ली में इस तरह की जो शुरुआत आज हुई है वो आगे भी चलती रहेगी। मुझे यकीन है कि दिल्ली का प्रदूषण जो काफी बड़ा चैलेंज बना हुआ है उसे काबू किया जाएगा।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 12:53 PM
share Share

दिल्ली को 350 नई बसों की सौगात मिली है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 350 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। बुधवार को इन नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिए जाने के बाद अब DTC में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1650 हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर एक्स पर लिखा, 'आज हम दिल्ली के लोगों को 350 नई इलेट्रिक बसों की सौगात दे रहे हैं। इसके बाद अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इसकी संख्या 1650 हो गई।'

उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, 'यहां से 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई है, जो दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में बहुत बड़ा योगदान देगी। दिल्ली में इस तरह की जो शुरुआत आज हुई है वो आगे भी चलती रहेगी। मुझे यकीन है कि दिल्ली का प्रदूषण जो काफी बड़ा चैलेंज बना हुआ है उसे इस तरह के कदम उठा कर काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाएगा।'

बताया जा रहा है कि इन 350 एसी इलेक्ट्रिक बसों में 300 बसें क्लस्टर औऱ 50 बसें डीटीसी की हैं। इन बसों की लंबाई 12 मीटर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में ई-बस बेड़े को रिकॉर्ड 1650 की संख्या तक ले जाया गया है। यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा है। 

दिल्ली सरकार ने अगले साल के अंत तक 2,940 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने का फैसला किया है। अबी दिल्ली में 7,232 बसें हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में बसों की संख्या 10,000 तक पहुंच जाएगी। दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं। दिल्ली सरकार की बसों में महिलाएं और ट्रांसजेंडर मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें