सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी को बड़ी राहत, रंगदारी मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत, शर्तें भी लगाई
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) 200 करोड़ के रंगदारी मामले में सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को बड़ी राहत प्रदान की है। अदालत ने पिंकी को जमानत दे दी है। पढ़ें यह रिपोर्ट...
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी को बड़ी राहत प्रदान की। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की अदालत ने शुक्रवार को पिंकी ईरानी को जमानत दे दी। अदालत ने पिंकी (Pinky Irani) को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही कीमत की दो जमानत राशि जमा करने पर राहत प्रदान की। हालांकि अदालत ने पिंकी के लिए कुछ शर्तें भी लगाई।
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने जमानत की शर्तों का जिक्र करते हुए कहा- पिंकी ईरानी अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ेंगी। वह मामले के तथ्यों से जुड़े किसी भी व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई प्रलोभन या धमकी नहीं देंगी। वह पुलिस स्टेशन विशेष प्रकोष्ठ में संबंधित पुलिस अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर भी मुहैया कराएंगी।
मुंबई की रहने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 30 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था। वह तभी से हिरासत में हैं। हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि पिंकी ईरानी के आपराधिक इतिहास के बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं है। वह 52 वर्षीय महिला है, जो पिछले साल नवंबर से हिरासत में हैं। ऐसे में इस अदालत का मानना है कि मकोका की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मुकदमे के दौरान आरोपों का परीक्षण जरूरी है।
अदालत ने कहा- यह भी सुनवाई का विषय है कि क्या याचिकाकर्ता (पिंकी ईरानी) द्वारा प्राप्त धन अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए था। बचाव पक्ष का मामला यह है कि यह धन मशहूर हस्तियों को उपहार देने के लिए हस्तांतरित किया गया था। ईओडब्ल्यू ने निचली अदालत के समक्ष दायर अपने पूरक आरोप पत्र में कहा है कि पिंकी ईरानी ने सुकेश चंद्रशेखर को बॉलीवुड कलाकार जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया और वसूले गए 200 करोड़ रुपये के निपटान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरोपपत्र में कहा गया कि ईरानी, चंद्रशेखर को एक बड़ा कारोबारी बताती थीं और कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनकी मुलाकात कराने में मदद की थी। इसमें कहा गया कि पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है और उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर कंपनी के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिती सिंह समेत कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।