कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की तैयारी
सीलमपुर और शास्त्री पार्क के जाम को खत्म करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक पूरे रोड को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम...
सीलमपुर और शास्त्री पार्क के जाम को खत्म करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक पूरे रोड को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द ही सरकार के समक्ष रखा जाएगा। फिलहाल, पूर्वी दिल्ली का जाम खत्म करने के लिए सीलमपुर और शास्त्री पार्क पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है।
दोनों रेड लाइट होंगी खत्म : कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन की जाने के लिए शास्त्री पार्क और सीलमपुर पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण जाम लगता है। इन दोनों फ्लाईओवर का काम तो 18 महीनों में पूरा हो जाएगा। इनके बन जाने के बाद शाहदरा फ्लाईओवर होते हुए दिलशाद गार्डन और गाजियाबाद जाने वाले यातायात की राह में दो रेडलाइट आएंगी। झीलमिल और मानसरोवर गार्डन पर बनी इन दोनों रेडलाइट को खत्म करने के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दोनों रेडलाइट को खत्म कर यू-टर्न बनाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि दो प्रस्ताव तैयार हैं, जिस पर मुहर लगेगी उसे लागू किया जाएगा।
जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनेगा
इस योजना से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक यातायात सिग्नल फ्री हो सकेगा। योजना के तहत शास्त्री पार्क चौक पर जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनेगा। फ्लाईओवर के साथ लूप बनाए जाएंगे। इनसे लोग खजूरी चौक से आकर कश्मीरी गेट की ओर तथा गांधी नगर से आकर शाहदरा की ओर जा सकेंगे। सीलमपुर टी-प्वाइंट पर पहले से बने फ्लाईओवर के साथ 1200 मीटर का वन वे (दो लेन) फ्लाईओवर बनेगा। दिलशाद गार्डन से आईएसबीटी की ओर आने वाले लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। इस रोड पर दिलशाद गार्डन तक कोई लालबत्ती नहीं रहेगी।