Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Govt PWD Preparing to make signal-free corridor from Kashmiri gate to Dilshad Garden

कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की तैयारी

सीलमपुर और शास्त्री पार्क के जाम को खत्म करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक पूरे रोड को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम...

नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाता Wed, 12 June 2019 12:38 PM
share Share
Follow Us on

सीलमपुर और शास्त्री पार्क के जाम को खत्म करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक पूरे रोड को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द ही सरकार के समक्ष रखा जाएगा। फिलहाल, पूर्वी दिल्ली का जाम खत्म करने के लिए सीलमपुर और शास्त्री पार्क पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। 

दोनों रेड लाइट होंगी खत्म : कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन की जाने के लिए शास्त्री पार्क और सीलमपुर पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण जाम लगता है। इन दोनों फ्लाईओवर का काम तो 18 महीनों में पूरा हो जाएगा। इनके बन जाने के बाद शाहदरा फ्लाईओवर होते हुए दिलशाद गार्डन और गाजियाबाद जाने वाले यातायात की राह में दो रेडलाइट आएंगी। झीलमिल और मानसरोवर गार्डन पर बनी इन दोनों रेडलाइट को खत्म करने के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दोनों रेडलाइट को खत्म कर यू-टर्न बनाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि दो प्रस्ताव तैयार हैं, जिस पर मुहर लगेगी उसे लागू किया जाएगा। 

जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनेगा

 

इस योजना से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक यातायात सिग्नल फ्री हो सकेगा। योजना के तहत शास्त्री पार्क चौक पर जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनेगा। फ्लाईओवर के साथ लूप बनाए जाएंगे। इनसे लोग खजूरी चौक से आकर कश्मीरी गेट की ओर तथा गांधी नगर से आकर शाहदरा की ओर जा सकेंगे। सीलमपुर टी-प्वाइंट पर पहले से बने फ्लाईओवर के साथ 1200 मीटर का वन वे (दो लेन) फ्लाईओवर बनेगा। दिलशाद गार्डन से आईएसबीटी की ओर आने वाले लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। इस रोड पर दिलशाद गार्डन तक कोई लालबत्ती नहीं रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें