दिल्ली की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कई IAS अफसर इधर-उधर
दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। दिल्ली सरकार ने आईएएस के कई सीनियर अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी कर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया।
दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के कई सीनियर अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी कर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा मंजूरी दी गई है।
आदेश के अनुसार, 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी प्रशांत गोयल को प्रिंसिपल सेक्रेटरी-कम- कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) नियुक्त किया गया है। इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं निहारिका राय को रिलीव कर दिया गया है।
इसके अनुसार, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को तीन सरकारी विभागों का चार्ज दिया गया है। उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके पास प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) सहित दो अतिरिक्त प्रभार भी होंगे।
इसके अलावा, 2011 बैच की आईएएस अधिकारी मिताली नामचूम निदेशक (महिला एवं बाल विकास) का कार्यभार संभालेंगी। वह 2010-बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार की जगह लेंगी।
कृष्ण कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी (लोक निर्माण विभाग) नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार दो अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (लोक निर्माण विभाग) का प्रभार संभाल रहे थे। उनके पास उपायुक्त (मुख्यालय) समेत अन्य प्रभार रहेंगे।
लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं और उम्मीद है कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।