Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi govt collects over Rs 99 lakh fine and files 66 FIRs for violation of Covid-19 protocols

दिल्ली में नए साल पर जमकर उड़ीं कोविड-19 नियमों की धज्जियां, सरकार ने वसूला 99 लाख का जुर्माना, 66 एफआई दर्ज

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू करने के बाद कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए शनिवार 1 जनवरी 2022 को 99 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया...

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआई, Sun, 2 Jan 2022 12:18 PM
share Share

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू करने के बाद कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए शनिवार 1 जनवरी 2022 को 99 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया और 66 एफआईआर दर्ज की गई। 

सरकार ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिन्होंने राजधानी के सभी 11 जिलों में से उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली दो ऐसे जिले हैं, जहां कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

सरकार ने कहा कि उत्तरी दिल्ली में 731 उल्लंघन के मामले सामने आए, जबकि मध्य दिल्ली में 705 उल्लंघन के केस देखने को मिले। राजधानी में COVID-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कुल 4,997 उदाहरण जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना देखा गया।

इसके साथ ही दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में 600 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया। इनमें शराब पीकर और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने जैसा मामले शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 36, खतरनाक ड्राइविंग के लिए 103, बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए 370, ट्रिपल राइडिंग के लिए 48 और अन्य उल्लंघन के लिए 100 चालान काटे गए थे। उन्होंने कहा कि काटे गए चालानों की कुल संख्या 657 है।

पिछले साल पुलिस ने इस साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा 1,336 चालान जारी किए थे। यह संख्या मुख्य रूप से कम है क्योंकि बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें