Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi : Firing in a dispute over selling vegetables four injured

दिल्ली : सब्जी बेचने के विवाद में फायरिंग, तीन राहगीर समेत चार घायल

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों की रंजिश को लेकर शनिवार रात अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें तीन राहगीर समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस इस घटना के पीछे सब्जी बेचने की जगह को लेकर हुए...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSun, 15 Aug 2021 05:56 PM
share Share

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों की रंजिश को लेकर शनिवार रात अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें तीन राहगीर समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस इस घटना के पीछे सब्जी बेचने की जगह को लेकर हुए विवाद को वजह बता रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी आदि बेचने की जगह को लेकर सुनील का नितिन और उसके आकाश से विवाद हो गया था। फिर नितिन, आकाश अपने साथियों हिमांशु एवं पारस के साथ सुनील के घर जे ब्लाक पहुंचे। उन्होंने सुनील को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में सुनील के अलावा रास्ते से गुजर रहे तीन लोग भी चपेट में गया। घटना के बाद घायलों को बाबूजगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सुनील की हालत गम्भीर होने के कारण उसे बीएसए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं शेख सिराज, रुखसार और अजमत की हालत स्थिर और खतरे सेबाहर बताई जा रही है।

जहांगीरपुरी पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही नितिन एवं आकाश को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एवं पांच कारतूस भी बरामद किए है।जांच में सामनेआया है कि सुनील 2014 में हत्या के केस में सजा काट रहा है। फिलहाल पैरोल पर बाहर आया है। उस पर चार अन्य मुकदमे दर्ज हैं जबकि आरोपी नितिन पर आदर्श नगर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें