Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime used to buy coat pants from footpath and wear them in marriage gang of pickpockets tilak nagar

Delhi Crime: फुटपाथ से कोट-पैंट खरीद शादी में पहनते थे, रेकी कर लेते थे पार्टियों की जानकारी; जेबकतरों के गिरोह की कहानी

पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल लोगों की सीसीटीवी फुटेज से जांच की। इसमें चार लोगों की पहचान की गई और टीम तिलक नगर पहुंच गई। पुलिस टीम ने रविवार को निकलेश, गुरप्रीत सिंह और मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 09:38 AM
share Share

Delhi Crime: बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने शादी-पार्टियों में अच्छे कपड़े पहनकर जेबतराशी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के दस फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को बाल भारती स्कूल में कार्यक्रम के दौरान संजीत नाम के शख्स का आईफोन चोरी हो गया था। पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल लोगों की सीसीटीवी फुटेज से जांच की। इसमें चार लोगों की पहचान की गई और टीम तिलक नगर पहुंच गई। पुलिस टीम ने रविवार को निकलेश, गुरप्रीत सिंह और मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी हुए आईफोन समेत 10 महंगे फोन बरामद किए गए।

फुटपाथ से खरीदते थे कोट, पैंट
आरोपियों ने बताया कि वे शादी और पार्टियों में लोगों की जेबों को निशाना बनाते थे। इसके लिए वे फुटपाथ पर बिकने वाले कोट-पैंट खरीदते थे। फिर उनकी सिलाई आदि ठीक कराकर पहनते। एक शख्स दिन में इलाके की रेकी कर कार्यक्रमों की जानकारी हासिल करता था।

चार दिन के अंदर एक ही घर में दो बार चोरी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे नाबालिग को पकड़ा है जिसने दक्षिणी दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी में चार दिन के भीतर एक ही घर में दो बार चोरी की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो नाबालिग की पहचान की पहचान हुई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर से चुराए गए आईपेड, टैब, एंटीक सिक्के बरामद किए हैं। नाबालिग ने बताया कि उसने सहयोगी के साथ मिलकरवारदात की थी। चोरी का माल उन्होंने आपस में बांट लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें