Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi covid 19 update how many patients require icu and oxygen

121% का उछाल; कोरोना इस बार कितना खतरनाक, दिल्ली में कितने मरीजों को ऑक्सीजन और ICU की दरकार?

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में राजधानी में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या में 121 फीसदी का उछाल आया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 April 2023 08:44 AM
share Share

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में राजधानी में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में 121 फीसदी का उछाल आया है। गनीमत है कि इस बार वायरस जानलेवा नहीं है। अधिकतर मरीज घर पर ठीक हो जाते हैं। अस्पताल पहुंचने और ऑक्सीजन-आईसीयू की आवश्यकता कम है।

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की नई लहर की आशंका बढ़ गई है। दिल्ली में शुक्रवार को सर्वाधिक 733 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 19 फीसदी रही। दिल्ली में पिछले साल 26 अगस्त को कोरोना के 620  केस सामने आए थे। गुरुवार को एक्टिव केसों की संख्या 2,060 थी। 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 6 मौतें दर्ज की गईं। इनमें 3 अप्रैल को 2 मौतें शामिल हैं। 

दिल्ली में 30 मार्च को कोरोना संक्रमण के 295 केस दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी। तब पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी थी। 1 अप्रैल को 416, 2 अप्रैल को 429, 4 अप्रैल को 521, 5 अप्रैल को 509 केस दर्ज किए गए। इस तरह 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 3069 लोग संक्रमित पाए गए। 

संक्रमण से एक भी मरीज की जान नहीं गई
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कुल 535 नए कोरोना संक्रमित मिले। अच्छी बात यह रही कि एक भी कोरोना संक्रमित की पिछले 24 घंटे में जान नहीं गई। शुक्रवार को 700 से ज्यादा मरीज सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना के 2232 सक्रिय मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना को 535 नए मामले सामने आए। वही 634 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ मान लिया गया है। शनिवार को 2321 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें 23.05 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज में से 1570 होम आइसोलेशन में, जबकि 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 12 वेंटीलेटर पर, 60 आईसीयू में और 43 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें