Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: couple died in a road accident instead of helping people kept making videos on mobile phones

दिल्ली : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, मदद के बजाय मोबाइल फोन में वीडियो बनाते रहे लोग

दिल्ली में नजफगढ़ के खैरा मोड के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कलस्टर बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का सबसे दुखद पहलू यह था कि...

Praveen Sharma नई दिल्ली | प्रमुख संवाददाता, Tue, 4 Jan 2022 09:53 AM
share Share

दिल्ली में नजफगढ़ के खैरा मोड के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कलस्टर बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का सबसे दुखद पहलू यह था कि हादसे के दौरान लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। वहीं, घायल दंपति ने समय पर इलाज न मिलने के चलते दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ था। हादसे के समय सुरेश अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ढांसा बस स्टैंड से ढांसा गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में खैरा मोड़ से कुछ ही दूर पहले सूरज सिनेमा के पास ढांसा स्टैंड की ओर से ही आ रही एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद दोनों पति-पत्नी बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद बस चालक डर के चलते पति-पत्नी को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया।

हादसे में महिला नीतू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि युवक सुरेश गंभीर रूप से घायल था, लोग उनकी मदद करने के बजाय हादसे का वीडियो बनाते रहे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने घायल सुरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभी बस चालक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास से हेलमेट बरामद हुआ है।

ज्यादा खून बहने के चलते गई जान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घायल सुरेश सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा था, लेकिन हादसे की जगह पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद कर अस्पताल नहीं पहुंचाया और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में सुरेश की ज्यादा खून बहने से मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें