Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Corona Corona figures frightening in Delhi positivity rate crosses 26 percent 509 new cases

Delhi Corona: दिल्ली में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार; 509 नए केस

Corona In Delhi: कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं।  इस दौरान कुल 1918 टेस्ट किए गए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है।

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 April 2023 10:50 PM
share Share

Coronavirus Updates In Delhi: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 26% के पार दर्ज की गई। कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं।  इस दौरान कुल 1918 टेस्ट किए गए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है।  साथ ही बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 26.54% पहुंच गई। यह आंकड़ा मंगलवार को 15.64% था।  

नोएडा में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 206
वहीं, नोएडा में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 206 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 47 नए मरीजों की पुष्टि की। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित आठ संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। वहीं, 24 घंटे में होम आइसोलेशन और अस्पताल से 41 मरीज स्वस्थ हुए। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से कोई भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है। यानि सांस लेने में किसी भी मरीज को ज्यादा परेशानी नहीं है।

बुधवार को जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों से 557 मरीजों के नमूने लिए गए। 16 मार्च तक कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 18 थी। तीन सप्ताह में सक्रिय मरीजों की संख्या दस गुना से भी ज्यादा बढ़ी है। वहीं, नए मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद सभी अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 

गाजियाबाद में पांच दिन में कोरोना के 68 मामलों की पुष्टि
पिछले पांच दिन में पूर्णिमा के 68 मामलों की पुष्टि हुई है। बुधवार को 1204 कोरोना जांच के बाद तेरे नए मामले सामने आए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। ज्यादा मामले राजनगर और विजय नगर से सामने आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कुल 1204 कोरोना जांच की गई। इनमें 568 आरटीपीसीआर और 636 एंटीजन जांच शामिल है। जांच के बाद तेरे मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में कुल 72 सक्रिय केस है। बुधवार को होम आइसोलेशन से 14 और अस्पतालों से 7 मरीजों की छुट्टी की गई। फिलहाल होम आइसोलेशन 66 और अस्पतालों में 6 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुधवार को जिन तेरे मरीजों की पुष्टि हुई उनमें 18 से 27 साल की आयु वर्ग के तीन मरीज, 28 से 37 साल के दो, 38 से 47 साल के दो, 48 से 57 साल की तीन, 58 से 67 साल के दो और 68 साल से ऊपर की उम्र का एक मरीज शामिल है। 

स्कूल में मास्क पहनकर आने को कहा 
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। खास तौर पर दाखिला प्रक्रिया को लेकर विशेष प्रबंध करने के लिए कहा गया है। स्कूलों से कहा गया है कि दाखिले के लिए आने वाले अभिभावकों को कम तीन-चार घंटे का निर्धारित समय दें। लाइन लगाने के बजाय टोकन नंबर जारी करें। बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि जहां अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, वहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। अभिभावकों के सहयोग के लिए दाखिला प्रभारी सहित एक या दो शिक्षक उपलब्ध रहेंगे। स्कूल स्तर पर हेल्प डेस्क लगाकर दाखिले से संबंधित दुविधाओं को दूर करें। अगर अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने में सहायता चाहते हैं, तो हेल्प डेस्क पर सहायता प्रदान की जाएगी। स्कूल में अभिभावकों के लिए पानी, लाइट, पंखे और हैंड सेनिटाइजर की सुविधा देनी होगी। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह मास्क पहनकर ही स्कूल आएं। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें