बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं, बिहार में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पलटी तो केजरीवाल ने जताया दुख; केंद्र को एक सलाह भी दी
Bihar Train Accident : इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर यह भी लिखा कि ऐसे ट्रेन हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क होना होगा, बार-बार ऐसे बड़े हादसे होना चिंताजनक है।
Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर जिले में ट्रेन हादसे ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के बक्सर में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क रहने की जरूरत है। बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार रात को आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'बिहार के बक्सर जिले में हुई रेल दुर्घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के पास लौट आएं।' इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर केंद्र सरकार को सलाह देने के अंदाज में यह भी लिखा कि ऐसे ट्रेन हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क होना होगा, बार-बार ऐसे बड़े हादसे होना चिंताजनक हैं।
ट्रेन हादसे की होगी जांच
बता दें कि रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली से असम जा रही ट्रेन के 23 डिब्बे बुधवार रात नौ बजकर 53 मिनट पर पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने एक बयान में कहा, '' घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।'' उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
हादसे के बाद इन 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 अक्टूबर को कुल आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 03247 दानापुर-बेंगलुरु, 03225 दानापुर-सिकंदराबाद, 13424 अजमेर-भागलपुर, 03620 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल, 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर, 03203 पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पैसेंजर और 03375 पटना-बक्सर पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।