Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm arvind kejriwal reaction on satyendar jain new photo

सत्येंद्र जैन की हालत देख केजरीवाल बिफरे, जुल्म और अत्याचार बता जमकर कोसा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन बीमार हैं। सोमवार को उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 12:56 PM
share Share

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन बीमार हैं। सोमवार को उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सत्येंद्र जैन पर अत्याचार करने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे। पिछले साल मई से ही तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन को लेकर केजरीवाल बार-बार कहते रहे हैं कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में बेहतर काम करने की वजह से केंद्र सरकार ने झूठे मुकदमे में उन्हें फंसाया है। हाल ही में सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि उनका वजन 35 किलो घट गया है और वह कंकाल की तरह हो गए हैं।

ऐसे में सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अस्पताल में बैठे सत्येंद्र जैन की तस्वीर जारी की। तस्वीर में दुबले-पतले दिख रहे सत्येंद्र जैन की हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है। कुछ दिनों पहले जेल में उनकी मालिश और बाहर का खाना खाते हुए तस्वीरें सामने आने पर भाजपा ने आप सरकार की घेराबंदी की थी। तब आप सरकार की ओर से दावा किया गया था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें फीजियोथैरेपी दी जा रही थी।

बेहद करीबी नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीर को अरविंद केजरीवाल ने भी साझा किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। जुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।'

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी सत्येंद्र जैन की तस्वीरों से इंकलाब आने की बात कही और उम्मीद जताई की उनकी मुश्किलें जल्दी कम हो जाएंगी। राघव ने ट्वीट किया, 'दुखों का यह काला अंधेरा भी छट जाएगा, हर जुल्म का हिसाब किया जाएगा। तेरे इस त्याग से एक दिन इंकलाब आएगा। वो दिन जल्द आएगा, वो दिन जल्द आएगा।' वहीं सांसद संजय सिंह ने यहां तक कहा कि बीजेपी सत्येंद्र जैन की जान लेना चाहती है। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी के लोगों खूब ताली पीटो खूब जश्न मनाओ। लेकिन याद रखना ये वही शख्स है जो खुद करोना संक्रमित हुआ इनके पिता की मृत्यु हुई लेकिन दिल्ली के लोगों की सेवा में पीछे नही रहा। सत्येंद्र जैन जैन की जान लेना चाहती है बीजेपी। इतनी भी क्रूरता अच्छी नहीं है मोदी जी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें