Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Baljeet Lodge Murder Case : woman arrested for businessman murder

कारोबारी की हत्या के बाद पर्ची पर लिखा- 'सॉरी मजबूरी थी'; आरोपी युवती ने बताया क्यों और कैसे किया मर्डर

आरोपी युवती के पास से एक बैग, मृतक की सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, युवती का फर्जी आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल फोन बरामद किया गया है। उस पर पहले से मॉडल टाउन में एक केस दर्ज है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 8 April 2023 06:10 AM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सफदरजंग एंक्लेव स्थित एक लॉज में कारोबारी दीपक सेठी की हत्या के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान लॉज के कमरे से पुलिस को एक पर्ची मिली थी। इस पर लिखा था कि आप एक नाइस पर्सन हैं, सॉरी, सॉरी, सॉरी, मेरी बहुत ज्यादा मजबूरी थी, जो आपके साथ ऐसा किया।

आरोपी 29 वर्षीय निकिता उर्फ निक्की के पास से एक बैग, मृतक की सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, युवती का फर्जी आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल फोन बरामद किया गया है। आरोपी युवती पर पहले से मॉडल टाउन में एक केस दर्ज है।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि 31 मार्च को सफदरजंग एंक्लेव स्थित लॉज के कमरे में कारोबारी दीपक सेठी का शव मिला था। लॉज के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि दीपक सेठी के साथ एक युवती आई थी। देर रात करीब 12:25 बजे युवती अकेले सामान लेकर होटल से चली गई। पुलिस को होटल से युवती का आधार कार्ड मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि आधार कार्ड फर्जी है। इसके अलावा पुलिस युवती की सीडीआर डिटेल निकालने के अलावा होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी।

आरोपी ने नाइजीरियन से मोबाइल रिचार्ज कराया था

जांच में सामने आया कि 20 मार्च को संत गढ़ इलाके से युवती ने नाइजीरिया निवासी चिड़े से मोबाइल फोन रिचार्ज कराया था। चिड़े ने बताया कि वह मधुमिता के साथ रिलेशनशिप में रहता है। उसने मधुमिता की दोस्त निकिता का मोबाइल फोन रिचार्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवती को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में निकिता ने बताया कि मधुमिता से वह जेल में मिली थी। उसके बाद उसने साजिश रच कर कारोबारी को होटल में बुलाया, जहां पर नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी और सारा सामान लूट लिया और हाथ पर नोट लिखकर फरार हो गई। होटल से निकलने के बाद मधुमिता के साथ वह कार में सवार होकर फरार हो गई थी।

कई दवाइयां मिली थी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कमरे से दीपक का शव मिला था उस कमरे से कई शराब की बोतल और कई तरह की दवा मिली थीं। दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इसके विसरा को सुरक्षित रखवाया गया है। विसरा रिपोर्ट से ही पता लगेगा कि दीपक को जहर दिया गया था यह नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें