Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: 4 arrested for raping 22-yr-old spa employee in Pitampura

दिल्ली: स्पा में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती से रेप मामले में मैनेजर और ग्राहक समेत 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पा के मालिकों के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का लाइसेंस है और एमसीडी को इस लाइसेंस को रद्द करने और परिसर को सील करने के लिए सूचित किया गया है।

नई दिल्ली। एएनआई Sat, 6 Aug 2022 08:06 PM
share Share

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके एक स्पा और मसाज सेंटर (Spa-Cum-Massage Centre) की एक महिला कर्मचारी से कथित रेप के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर में काम करने वाली 22 साल की एक युवती ने गुरुवार को मौर्या एन्क्लेव थाने में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर मौर्या एन्क्लेव थाने के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को रात 10 बजे, मौर्य एन्क्लेव थाना में पीतमपुरा के ओशन स्पा सेंटर स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां 22 साल की एक पीड़िता अपने पति के साथ स्पा सेंटर के बाहर मौजूद थी। युवती ने स्पा सेंटर के मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसका यौन उत्पीड़न करने की शिकायत की।

इसके बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के एक काउंसलर ने भी उनसे मुलाकात की।

पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने बताया कि उसने 30 जून को स्पा में नौकरी जॉइन की थी। 4 अगस्त को शाम करीब 6 बजे वह स्पा में पहुंची थी, तभी एक व्यक्ति मैनेजर राहुल के साथ वहां आया और यौन संबंध बनाने की मांग की। मैनेजर ने उसे कोल्ड ड्रिंक की पेशकश की, जिसे पीने के बाद उसे चक्कर आया और दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया।

शिकायत के आधार पर आईपीसी की धाराओं 354ए/328/376डी के तहत मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान स्पा सेंटर के मैनेजर राहुल (21) और क्लाइंट सतीश कुमार (48) के रूप में हुई है।

मालिकों के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से लाइसेंस है और एमसीडी को लाइसेंस रद्द करने और परिसर को सील करने के लिए सूचित किया गया है।

ओशन स्पा सेंटर के खिलाफ दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और स्पा सेंटर के मालिकों बृज गोपाल (49) और संदीप (48) को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/150 के तहत निवारक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें