दिल्ली के 21 हजार गेस्ट टीचर्स की किस्मत का फैसला टला, जानें वजह
राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 21,833 अतिथि शिक्षकों की सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इस कारण सोमवार से स्कूलों में...
राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 21,833 अतिथि शिक्षकों की सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इस कारण सोमवार से स्कूलों में शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ेगा। इससे बड़े पैमाने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की भी आशंका है।
जस्टिस नज्मी वजीरी के समक्ष अतिथि शिक्षकों की सेवा जारी रखने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार की अर्जी पर सुनवाई होनी थी। लेकिन, समय अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 12 अप्रैल मुकर्रर की है। सरकार ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर 21,833 अतिथि शिक्षकों की सेवा अगले छह माह के लिए बढ़ाने की मांग की है। सरकार ने कहा है कि 9956 में से डीएसएसएसबी ने अबतक सिर्फ 400 नवनियुक्त शिक्षकों की सूची मुहैया कराई है, ऐसे में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाने की जरूरत है। हाईकोर्ट ने पिछले साल 25 अक्टूबर को पारित आदेश में सरकार को सिर्फ 28 फरवरी, 2019 तक ही सेवाएं लेने की अनुमति दी थी। सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि शिक्षा विभाग और डीएसएसएसबी नियमित शिक्षकों की नियुक्ति का प्रयास करती रहती है, बावजूद शिक्षकों की कमी बनी रहती है।
नए शैक्षणिक सत्र की पहली कक्षा सोमवार से शुरू
अतिथि शिक्षकों की सेवा जारी रखने की अनुमति नहीं मिलने और सुनवाई टलने से अब सरकारी स्कूलों को सोमवार को शिक्षकों की कमी का सामना करना होगा। नए शैक्षणिक सत्र की पहली कक्षा सोमवार से शुरू होगी। मामले की सुनवाई टल जाने से अतिथि शिक्षक स्कूल नहीं आ पाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नए सत्र के पहले दिन पहली अप्रैल को स्कूलों में एक भी नए नियमित शिक्षक नियुक्त नहीं हुए।
राहत : निगम स्कूलों को 4200 नए शिक्षक मिलेंगे
नई दिल्ली (व.सं.) | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी ने दिल्ली के निगम स्कूलों में 4366 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी।
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम जारी किया है। वेबसाइट पर जारी परिणाम के मुताबिक, अनारक्षित वर्ग से 1286, ओबीसी से 980, एससी वर्ग से 616, एसटी वर्ग से 659 और निशक्त वर्ग से 58 अभ्यर्थी योग्य घोषित हुए हैं। परीक्षा पास करने दिल्ली में प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के पात्र हो जाएंगे।