कोरोना पर काबू को यूपी में फिर लॉकडाउन, दिल्ली से लगे नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही पुलिस ने शनिवार रात से ही दिल्ली से लगी नोएडा और गाजियाबाद की सीमाओं पर...
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही पुलिस ने शनिवार रात से ही दिल्ली से लगी नोएडा और गाजियाबाद की सीमाओं पर सतर्कता और बढ़ा दी है। पुलिस आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी लोगों को उनके पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही अपने जिलों की सीमाओं में दाखिल होने की अनुमति दे रही है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान कोई ई-पास नहीं होने के चलते काफी लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। एक यात्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-पास के लिए आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन वहां इसके लिए कोई विकल्प ही मौजूद नहीं है।
Police personnel are checking IDs of commuters near Noida-Delhi border, following the imposition of lockdown in the state from 10pm on July 10 to 5am on July 13. A local says, "I tried applying for an e-pass but there is no option for it on the official website of the UP govt." pic.twitter.com/XDHy2a64Wq
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के अपने आदेश में कहा था कि इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सभी दुकानें और ऑफिस पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोले जाने की अनुमति होगी।
इस दौरान राज्य भर के सभी शहर और बाजार सुनसान पड़े हैं। केवल आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने वाले वाहनों को आवागमन करने की अनुमति दी गई है। लोग केवल दूध, राशन और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाहर निकलते दिखे और ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। पुलिस ने उन सभी लोगों को वापस भेज दिया जो बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए गए थे।
Police barricading done in different parts of Ghaziabad as Uttar Pradesh government has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/pM73I7zySb
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 32,362 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुए हैं, जिनमें से 21,127 मरीज ठीक हो चुके हैं और 862 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।