Hindi Newsएनसीआर न्यूज़COVID-19 : Strict checking at Delhi-Noida and Ghaziabad borders due to Uttar Pradesh lockdown

कोरोना पर काबू को यूपी में फिर लॉकडाउन, दिल्ली से लगे नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही पुलिस ने शनिवार रात से ही दिल्ली से लगी नोएडा और गाजियाबाद की सीमाओं पर...

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नोएडा गाजियाबाद Sat, 11 July 2020 02:31 PM
share Share

कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही पुलिस ने शनिवार रात से ही दिल्ली से लगी नोएडा और गाजियाबाद की सीमाओं पर सतर्कता और बढ़ा दी है। पुलिस आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी लोगों को उनके पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही अपने जिलों की सीमाओं में दाखिल होने की अनुमति दे रही है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान कोई ई-पास नहीं होने के चलते काफी लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। एक यात्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-पास के लिए आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन वहां इसके लिए कोई विकल्प ही मौजूद नहीं है।

— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020

राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के अपने आदेश में कहा था कि इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सभी दुकानें और ऑफिस पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोले जाने की अनुमति होगी।

इस दौरान राज्य भर के सभी शहर और बाजार सुनसान पड़े हैं। केवल आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने वाले वाहनों को आवागमन करने की अनुमति दी गई है। लोग केवल दूध, राशन और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाहर निकलते दिखे और ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। पुलिस ने उन सभी लोगों को वापस भेज दिया जो बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए गए थे।

— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 32,362 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुए हैं, जिनमें से 21,127 मरीज ठीक हो चुके हैं और 862 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें