Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Coronavirus covid 19 spreading rapidly second case found in Ghaziabad in 24 hours

Coronavirus: तेजी से पांव पसार रहा कोविड, गाजियाबाद के बाद नोएडा में मिला कोरोना संक्रमित मरीज

गाजियाबाद के सेक्टर 36 में 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज और उसके परिवार से सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

Swati Kumari लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 21 Dec 2023 05:16 PM
share Share

लगभग सात महीनों बाद कोविड तेजी से पांव पसार रहा है। गुरुवार को दिल्ली से सटे नोएडा में 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। होम आइसोलेशन में ही रहकर मरीज का इलाज चल रहा है। एक निजी अस्पताल में जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। नवंबर के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति मिला था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित को बुखार और सर्दी जुकाम है। सांस लेने में दिक्कत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को निगरानी में रखा है।

साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए भी शुक्रवार को नमूने लिए जाएंगे। नवंबर से पहले जून में मरीज मिला था। डेढ़ महीने पहले मिले मरीज में कोरोना संक्रमण के एक भी लक्षण नहीं थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मरीज में कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। मरीज की निगरानी की जा रही है। इलाज भी  चल रहा है।

इससे पहले गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अमित त्यागी शास्त्री नगर के निवासी हैं। अब उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। उनके परिवार के सदस्यों की दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री है। स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग करवाएगा। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। विदेशों में भी कोरोना के कई नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर इसके बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं। 

वहीं, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई। वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई।
     
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें